एडम जम्पा (फोटो-सोशल मीडिया)
Adam Zampa Breach ICC Code of Conduct: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को आईसीसी ने फटकार लगाई है। आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद फटकार के साथ अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स में खेले गए पहले वनडे के दौरान एडम जम्पा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर के दौरान जांपा ने अपनी गेंद पर मिसफील्ड और ओवरथ्रो के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे माइक ने कैद कर लिया और ये बातें ब्रॉडकास्ट भी कर दिया गया है।
जिसके बाद आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेते हुए बुधवार को एडम जम्पा पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया है। जो इंटरनेशनल मैच के दौरान अभद्र भाषा के प्रयोग से संबंधित है। आईसीसी के अनुसार इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि जम्पा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आईसीसी ने बताया कि 24 महीनों में यह जम्पा का पहला अपराध था। जिसके कारण उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार, अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी एडेन मार्करम ने खेली। एडेन मार्करम ने 82 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 रनों की पारी खेली। वहीं मैथ्यू बीट्जके टीम के लिए 57 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा बेन ड्वारशुइस ने 2 विकेट चटकाए। एडम जम्पा ने 10 ओवर में 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में गेंदबाजी के सरताज बने केशव महाराज, भारतीय समेत दो दिग्गजों को पछाड़कर बनें नंबर वन
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 41 ओवर के अंदर 198 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान मिचेल मार्श ने 88 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने पांच विकेट चटकाए।