विराट कोहली और अरशद वारसी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ‘कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं ये लोग?’ आपने सोशल मीडिया में कभी न कभी अरशद वारसी का ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा। आजकल उनकी जिंदगी में ठीक कुछ ऐसा ही हो रहा है। वो बिना किसी बात के लोगों की अभद्र टिप्पणी का शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे का कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीते ब्रहष्पतिवार को उनका आउट होना है। दरअसल, 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला खेला गया।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने बैंगलुरु को शिकस्त दी। वहीं, विराट कोहली का भी मुकाबले में बल्ला खामोश रहा। वो 6 गेंदों का सामना करते हुए आउट हो गए। उन्हें गुजरात टाइटंस के गेंदबाज अरशद खान ने पेवेलियन भेजा। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट के फैंस ने अरशद खान को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल करना शुरु कर दिया। फैंस को लगा कि अरशद वारसी ने ही विराट कोहली को आउट किया है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने अरशद वारसी की पांच दिन पहले की तस्वीर पर भड़ास निकालनी शुरु कर दी। इस पोस्ट में अरशद वारसी एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर मैच के समापन के बाद फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कुछ ने लिखा कि, ‘ऐ सर्किट तू विराट को क्यों आउट किया रे’ तो किसी ने आप अच्छे एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे गेंदबाज भी हो।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने गुजरात को 169 रन का टारगेट दिया। इसके बाद गुजरात की टीम ने इस मैच को 8 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 54 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए। जबकि गुजरता के लिए साई बटलर ने 73 और साई सुदर्शन ने 49 रन का योगदान दिया।