एडन मार्करम और टेम्बा बावुमा (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम ने बेहतरीन अंदाज में शतक लगाया। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक वो 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनकी इस पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनकी सराहना कर रहा है।
भारत में साउथ अफ्रीका के फैंस की कमी नहीं है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी उनकी तारीफ में पुल बांधे हैं। आकाश चोपड़ा ने एडम मार्करम की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस से की है।
आकाश चोपड़ा वर्तमान में कमेंट्री करने से अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेटर्स के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एडन मार्करम पर भी बात की। चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि एडन मार्करम आईसीसी पुरुष फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ओवरऑल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि गलत था, क्योंकि चौथी पारी में उनके ऊपर स्कोर बोर्ड का दवाब होगा। 282 रन का स्कोर अंतिम पारी में बहुत होता है, लेकिन उन्होंने (एडन मार्करम) इस स्कोर को छोटा साबित कर दिया। मार्करम का तकनीकी आधार बेहद शानदार नजर आता है। वो हमें जैक्स कैलिस की याद दिलाते हैं।
एडन मारक्रम ने किया बड़ा कारनामा, लॉर्ड्स में पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक बनाने वाले…
आकाश चोपड़ा यही पर नहीं रुके। उन्होंने एडम मार्करम की तारीफ करते हुए बताया कि वो आईपीएल खेल रहे थे, लेकिन इसके तुरंत बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आ गए। इस तहर किसी भी खिलाड़ी के लिए टी20 क्रिकेट से टेस्ट में स्विच करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इस दौरान उनके लिए मुश्किलें खड़ी रही होंगी, क्योंकि वो पिछले दो महीनों में सिर्फ टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। इसलिए उन्हें इस मैच में अपनी ताकत को भूलना पड़ा और टेस्ट क्रिकेट में खुद को ढालना पड़ा।