एडन मारक्रम (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडम मारक्रम ने शतक बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में मारक्रम एक ही टेस्ट की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।
एडन मारक्रम 1980 के लॉर्ड्स में ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। 2002 में भारत के खिलाफ माइकल वॉन ने और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मिस्बाह उल हक ने ऐसा किया था। अब लगभग 9 साल बाद एडन मारक्रम ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा वो इंग्लैंड में एक ही टेस्ट में शतक और विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले जैक कैलिस ने 2012 में इंग्लैंड में विकेट लिया था और शतक बनाया था। इसके बाद 13 साल लग गए। जब किसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ऐसा किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एडन मारक्रम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ को आउट किया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा। इसके अलावा वो चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने बतौर ओपनर चौथी पारी में 3 शतक लगाया है।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। सुनील गावस्कर ने चौथी पारी में 4 शतक लगाए हैं। वहीं 4 शतक के साथ ग्रीम स्मिथ भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
एडन मारक्रम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए ICC फाइनल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले एडन मारक्रम छठे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाया है।