जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Kelis Ndhlovu: जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम मुश्किलों में दिख रही है। दरअसल, इस टीम युवा महिला खिलाड़ी केलीस एंडलोवू के क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच करके उन्हें तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है।
जब उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई तो पता चला कि ये सही नहीं है। ये ही कारण है कि 18 साल की युवा खिलाड़ी को अब क्रिकेट खेलने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि वो गेंदबाजी एक्शन को सही कर दोबारा क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकती हैं।
केलीस एंडलोवू ने आयरलैंड के खिलाफ 26 जुलाई को एकदिवसीय मुकाबला खेला था। इसके बाद अंपायर्स ने उन्हें उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर रिपोर्ट किया। फिर एंडलोवू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रोटोरिया में अपना गेंदबाजी एक्शन टेस्ट भी कराया। इस दौरान उन्हें गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया। आईसीसी के बॉलिंग एक्शन आर्टिकल 6.1 के अनुसार अब वो गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने तक इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।
Zimbabwe all-rounder Kelis Ndhlovu suspended from bowling in international cricket.
More Here 👇https://t.co/ieZlHZa31L
— ICC (@ICC) August 27, 2025
युवा खिलाड़ी के लिए बैन जिम्बाब्वे की टीम के लिए बड़ा झटका है। वो मौजूदा वक्त में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं। गेंदबाजी के अलावा वो टीम के लिए बल्लेबाजी व फील्डिंग में भी अच्छा योगदान दे रही थी। फिलहाल अब जिम्बाब्वे की टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी जल्द ही अपने एक्शन में सुधार कर टीम का हिस्सा बनेंगी।
इस वक्त जिम्बाब्वे महिला टीम के लिए केलीस एंडलोवू एक अहम खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि उनके खेल को देखकर कई लोग उन्हें इस टीम का फ्यूचर स्टार कह रहे थे। लेकिन अब इस घटना के बाद खिलाड़ी व उनके फैंस को करारा झटका लग चुका है। गौरतलब है कि एंडलोवू ने साल 2023 में आयोजित महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप में अपनी टीम जिम्बाब्वे की कप्तानी भी की है।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन रचेंगे इतिहास, IPL से लिया संन्यास, अब द हंड्रेड लीग में हो सकती है एंट्री
उन्होंने अब तक कुल 13 वनडे मुकाबले व 51 टी20 के मैच खेले हैं। केलीस एंडलोवू ने ओडीआई में 19 विकेट व टी20 में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इस प्रदर्शन की सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों की फॉर्मेट में उनका गेंदबाजी औसत 19 रन प्रति विकेट का रहा है। ये उनकी काबिलियत को बखूबी दर्शाता है।