भारत करेगा कॉमनवेल्थ 2030 की मेजबानी (फोटो- सोशल मीडिया)
Commonwealth Games 2030: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत को 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने इसे देश के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया। भारत दूसरी बार इन प्रतिष्ठित खेलों की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का सफल आयोजन हुआ था, जिसने भारत को वैश्विक खेल मंच पर नई पहचान दिलाई थी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी पोस्ट में बताया कि 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने लिखा कि यह न केवल भारत बल्कि गुजरात के लिए भी गर्व का क्षण है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच और दृष्टि का परिणाम है, जिसके तहत भारत को विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और प्रतिभाओं का केंद्र बनाया जा रहा है। जयशंकर ने यह भी कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।
India will host the 2030 Commonwealth Games in Ahmedabad – a proud moment for Bharat and Gujarat. It is a testament to PM @narendramodi’s vision of world-class infrastructure and nurturing sporting talent. — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2025
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि यह गुजरात और पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के कार्यकारी बोर्ड ने 2030 के आयोजन के लिए अहमदाबाद को प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में चुना है, जो राज्य के खेल बुनियादी ढांचे और बढ़ती क्षमताओं का प्रमाण है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और भारत को वैश्विक खेल उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर करने की प्रतिबद्धता की सराहना की।
A proud moment for Gujarat and India! 🇮🇳 Ahmedabad has been recommended as the proposed host city for the 2030 Centenary Commonwealth Games by the Executive Board of Commonwealth Sport. This historic milestone advances our vision of making Ahmedabad the Sporting Capital of… — Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 15, 2025
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में कनाडा के हैमिल्टन शहर से हुई थी। तब इसे “ब्रिटिश एम्पायर गेम्स” के नाम से जाना जाता था। दिलचस्प बात यह है कि उस पहले आयोजन में ब्रिटिश इंडिया ने हिस्सा नहीं लिया था। भारत ने पहली बार 1934 में लंदन में आयोजित दूसरे संस्करण में भाग लिया था। आने वाला 2030 संस्करण इन खेलों के शताब्दी वर्ष को दर्शाएगा।
ये भी पढ़ें: इसलिए पहले वन-डे में बाहर हो जाएंगे कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और नीतीश रेड्डी का खेलना तय!
जानकारी के अनुसार, 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होंगे, जहां 74 देशों के करीब 3,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके बाद 2030 में अहमदाबाद खेलों का केंद्र बनेगा। इस आयोजन से न केवल भारत की खेल प्रतिष्ठा और मजबूत होगी, बल्कि देश के बुनियादी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।