टॉम क्रेग (सौजन्य-एक्स @nandaxxie)
सिडनी: पेरिस ओलंपिक के दौरान कई अजीबोगरीब मामले सामने आए थे, चाहें वो डोपिंग का मामला हो जेंडर का मामला हो या चाहें वो वजन कम होने का मामला हो पेरिस ओलंपिक इस तरह के मामलों के ईर्द-गिर्द ही रहा। ऐसे ही पेरिस ओलंपिक के समय आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का मामला सामने आया था।
पेरिस ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रेग को पेरिस में कोकीन खरीदने की कोशिश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद अब हॉकी आस्ट्रेलिया ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है।
आस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रेग को पेरिस ओलंपिक के दौरान कोकीन खरीदने की कोशिश के आरोप में हॉकी आस्ट्रेलिया ने बारह महीने के लिये निलंबित कर दिया है। टॉम क्रेग को सात अगस्त की रात पेरिस में कोकीन खरीदने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था।
🏑🇦🇺 Hockey Australia has released a statement detailing a 12-month ban on Kookaburras player Tom Craig.
Craig was arrested but released without charge after trying to purchase cocaine in Paris after his Olympic campaign.
"Following an investigation into the arrest involving… pic.twitter.com/BhdNTH1OKw
— ABC SPORT (@abcsport) September 11, 2024
यह भी पढ़ें- IPL टीमों पर हुआ साइबर अटैक, दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस टीम का X अकाउंट हुआ हैक
फ्रांस के अभियोजकों ने बयान जारी करके पुष्टि की थी कि 29 वर्ष के ओलंपियन और टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आपराधिक चेतावनी देकर एक रात हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया।
हॉकी आस्ट्रेलिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ राष्ट्रीय पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी टॉम क्रेग की पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान गिरफ्तारी के मामले की जांच के बाद हॉकी आस्ट्रेलिया की नैतिकता ईकाई ने 12 महीने के लिये उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया है।”
यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: पैसे बचाने की चक्कर में चुन लिया गलत स्टेडियम, दांव पर लगी टेस्ट सीरीज
इस बयान में कहा गया कि,‘‘ छह महीने पूर्ण निलंबन होगा और बाकी छह महीने उनके बर्ताव पर निर्भर करेंगे।” हॉकी आस्ट्रेलिया ने कहा कि क्रेग 2025 के लिये टीम में चयन के पात्र होंगे। बता दें कि, आस्ट्रेलियाई टीम पेरिस ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)