Screengrab From Posted Video
नई दिल्ली: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबला में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को 23 रन से रौंदकर छठी बार खिताब को अपने नाम किया है। श्रीलंका की इस जीत ने उसके देशवासियों ने ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि, श्रीलंका के अलावा उनकी इस जीत का जश्न अफगानिस्तान ने भी जमकर मनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
श्रीलंका की जीत से अफगानिस्तान की जनता काफी खुश है। या फिर अगर दूसरे शब्दों में कहें तो अफगान की जनता पाकिस्तान की हार से काफी खुश हुई। पाकिस्तान पर श्रीलंका की जीत का जश्न अफगानिस्तान में भी देखा गया। इतना ही नहीं अफगान फैंस मैच के बाद सड़काें पर नाचते हुए नज़र आ आए।
#Afghans 🇦🇫 Celebrations in Capital #Kabul , #Afghanistan to celebrate Sri Lanka's victory over Pakistan in the #AsiaCup2022Final . pic.twitter.com/8ZnFkN5aKv — Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) September 11, 2022
अफगानिस्तान के जर्नलिस्ट अब्दुलहक उमेरी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लोग भारी संख्या में राजधानी काबुल में सड़कों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। श्रीलंका की जीत पर अफगान के लोगों ने नारों और खुशी के साथ सड़कों पर नाचे। इसके अलावा लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रीलंका को जीत की बधाई भी दी।
गौरतलब है कि, सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने हरा दिया था। इस मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक भी देखने मिली थी। जहां, मैच के पाकिस्तान के बेटर आसिफ अली ने अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद पर बैट भी उठाया था। वहीं, पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान फैंस और पाकिस्तानी फैंस के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।