नई दिल्ली: एशिया कप का फाइनल (Asia Cup 2022 Final) मुकाबला आज यानी रविवार 11 सितंबर को दुबई (Dubai) में खेला जाना है। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL Asia Cup 2022 Final) के बीच होगी। दोनों टीमों के बीच चौथी बार इस टूर्नामेंट की खिताबी जंग होनी है। अगर पुराना रिकॉर्ड देखें तो, श्रीलंका पाकिस्तान पर भारी पड़ता है। श्रीलंका फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। वह 1986 और 2014 में जब चैंपियन बना था तब पाकिस्तानी टीम रनर-अप रही थी। जबकि पाकिस्तान ने साल 2000 में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
अब बात करें मौजूदा एशिया कप की तो, इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीम शानदार फॉर्म में है। ऐसे में यह टक्कर वाला मुकाबला हो सकता है। श्रीलंका ने ग्रुप दौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद शानदार वापसी की। सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा। जबकि पाकिस्तानी टीम ग्रुप दौर में भारत से हारी थी। लेकिन फिर सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। तो चलिए अब जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग…
-यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा।
-पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
-एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा।
-एशिया कप 2022 के इस मैच की आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। जबकि लाइव स्कोर अपडेट आप नवभारत की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
पाकिस्तान प्लेइंग XI- मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका प्लेइंग XI- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका