आर्क्टिक ओपन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
वान्ता (फिनलैंड): भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने ऑर्कटिक ओपन में हिस्सा लिया था। जहां इस बार पीवी सिंधु अपना कमाल नहीं दिखा पाई। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मंगलवार को आर्कटिक ओपन 2024 से पहले दौर में ही कनाडा की मिशेल ली से हारकर बाहर हो गईं।
सिंधु को मुकाबले की शुरुआत से ही खेल में परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह ली से 21-16, 21-10 से हार गईं। उनका यह मैच 37 मिनट तक चला। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद से पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था।
यह सिंधु का अपने नए कोच भारत के अनूप श्रीधर और कोरिया गणराज्य के ली सून इल के तहत पहला गेम भी था। पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद, सिंधू ने अपने पूर्व कोच इंडोनेशिया के अगुस द्वी सैंटोसो को अलविदा कह दिया था।
मिशेल ली और पीवी सिंधु का एक -दूसरे से 14 बार आमना-सामना हो चुका हैं, जहां कनाडाई खिलाड़ी सिर्फ चार गेम जीत सकी हैं। अब आगे मिशेल का सामना भारत की उन्नति हुड्डा से होगा, जिन्होंने ब्राजील की जुलियाना वियाना विएरा को 21-16, 23-25, 21-17 से हराया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आर्कटिक ओपन 2024 से पहले दौर में ही कनाडा की मिशेल ली से हारकर बाहर हो गईं।
P.V Sindhu knocked OUT in opening round of Arctic Open (Super 500).
Sindhu lost to WR 32 Michelle Li 16-21, 10-21. It was her 1st tournament after Paris Olympics. #ArcticOpen2024 pic.twitter.com/n3OdYr0P8g
— India_AllSports (@India_AllSports) October 9, 2024
इस बीच, आकर्षि कश्यप ने जर्मनी की यवोन ली को 21-19, 21-14 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। उनका यह मैच 45 मिनट तक चला। इनके अलावा मालविका बंसोड़ भी कश्यप के साथ अगले दौर में खेलेंगी, उन्होंने चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-19, 24-22 से हराया।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: आगामी टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन को किया बाहर
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में फ्रांसीसी शटलर लुकास कैलारेबाउट को 21-16, 13-21, 21-19 से हराकर पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। सतीश कुमार करुणाकरण का पुरुष एकल में अभियान फ्रांस के अरनॉड मर्कल से 21-6, 21-13 से हारने के बाद वहीं समाप्त हो गया।
हालांकि, करुणाकरण और उनके साथी आद्या वरियाथ एस्टोनियाई जोड़ी मिक ओनमा और रमोना उपरस पर जीत के साथ मिश्रित युगल में आगे बढ़ गए। भारत के लक्ष्य सेन बुधवार को पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पहली बार कोर्ट पर वापसी करेंगे। वह पुरुष एकल के पहले दौर में डेनमार्क के रासमस गेम्के से भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: श्रीलंका से मुकाबले के पहले उपकप्तान स्मृति मंधाना ने दूर की चिंता
(एजेंसी इनपुट के साथ)