पीवी सिंधू (फोटो-सोशल मीडिया)
BWF World Championships: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी को 21-19, 21-15 से हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बासेल में 2019 में विश्व खिताब जीतने वाली विश्व में 15वीं रैंकिंग की सिंधू को प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के लिए 48 मिनट का समय लगा। पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सिंधू ने आक्रामक अंदाज में दमदार शुरुआत की और पहला गेम 21-19 से जीत लिया, जबकि वांग अपने रिटर्न में संघर्ष करती दिखीं।
सिंधु ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी 12-6 के अंतर से बढ़त बना ली। उन्होंने इस बढ़त को कायम रखा और 21-15 के अंतर से दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में भी अपनी लय बरकरार रखते हुए मैच अपने नाम करके चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-2 कर लिया।
पीवी सिंधू का सामना क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की विश्व की नौवें नंबर की खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में सुदीरमन कप में सिंधू को सीधे गेम में हराया था, हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने 2022 में एशियाई खेलों के दूसरे दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी।
सिंधू ने इस प्रकार विश्व चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ियों के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले उन्होंने वांग यिहान (2013), वांग शिक्सियन (2014), ली ज़ुएरुई (2015), सुन यू (2017) और चेन युफेई (2017 और 2019) को हराया था। भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने भी हांगकांग की विश्व में पांचवें नंबर की जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: BWF World Championships: पीवी सिंधु, ध्रुव-तनिषा और सात्विक-चिराग की जोड़ी 16वें राउंड में पहुंची
भारतीय जोड़ी ने इससे पहले आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान को 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया था। उन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मौजूदा एशियाई चैंपियन जोड़ी को पराजित किया। तनिषा ने मैच के बाद कहा कि कुछ महीने पहले हमारा प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा था। मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर, कदम दर कदम, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। आज हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं वाकई बहुत खुश हूं। (भाषा इनपुट के साथ)