अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( सोर्स - सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया कोच वही बनेगा जो बेहतर नतीजे देने में सक्षम होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोच वहीं बनेंगे जो बड़े नामों वाले खिलाड़ियों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करेंगे।
AIFF यानी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की कार्यसमिति जल्दी ही इगोर स्टिमक के जाने के बाद नये कोच को चुनने के लिये बैठक करने वाली है। स्टिमक ने पिछले 12 महीने में भारत के नौ मैच हारने और दो ड्रॉ हो जाने के बाद मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।
AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने एक वीडियो के माध्यम से PTI से कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी टीम के लिए नतीजे बहुत मायने रखते हैं। हमें ऐसा कोच चाहिए जो भारतीय फुटबॉल टीम का बेहतर विकास कर सके, जिसकी टीम के साथ अच्छा जुड़ाव हो और जो टीम से अधिकतम साकारात्मक नतीजे दिलवा सके।
भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम को अक्टूबर में वियतनाम में मेजबान वियतनाम और लेबनान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है। कल्याण चौबे ने कहा कि भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन के बाद बहुत अधिक संख्या में आवेदन आए है।
कल्याण चौबे ने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के पास कोच के पद पर नियुक्ति के लिए अभी तक कुल 291 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 17 नाम चुने गए हैं जिनमें विदेशी और भारतीय दोनों के नाम मौजूद है। हम कार्यकारी समिति की बैठक में उन पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा तकनीकी समिति के अध्यक्ष आई एम विजयन से भी आनलाइन बात होगी।