अभिषेक शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Abhishek Sharma: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रचा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे। हालांकि वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि को छूने से चूक गए और 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बावजूद उनकी पारी ने फैंस और क्रिकेट के दिग्गजों का दिल जीत लिया।
मैच के बाद अभिषेक शर्मा से युवराज सिंह का रिकॉर्ड न टूट पाने को लेकर सवाल किया गया। इस पर अभिषेक ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन से भी ज्यादा मुश्किल है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है।
अभिषेक ने आगे कहा कि इस सीरीज में सभी बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और आने वाले मुकाबलों में और भी रोमांच देखने को मिलेगा। उनका मानना है कि जब टीम का माहौल सकारात्मक होता है, तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने आप बनने लगते हैं। अभिषेक का यह बयान उनकी परिपक्व सोच और टीम फर्स्ट अप्रोच को दर्शाता है।
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। हाल के समय में वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर पहली गेंद से अटैक करने की योजना नहीं बनाते। यह सब एक तरह का इंस्टिंक्ट होता है, जो पिच पर पहुंचने के बाद खुद-ब-खुद काम करता है।
उन्होंने बताया कि वह गेंदबाज के बारे में सोचते हैं कि वह पहली गेंद पर किस तरह की डिलीवरी कर सकता है और उसी हिसाब से प्रतिक्रिया देते हैं। अभिषेक का फोकस सिर्फ सही गेंद को सही तरीके से खेलने पर रहता है। यदि बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहले से ही न्यूजीलैंड को पूरी तरह दबाव में रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 10 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 68 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज में दबदबा बनाया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।