अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी सुख से वंचित हैं। उनकी पत्नी मेलनिया उनसे मेलजोल रखने की बजाय दूर-दूर रहती हैं।’ हमने कहा, ‘ट्रंप को हिंदी आती तो वह गा सकते थे- चाहे पास हो चाहे दूर हो, मेरे जीवन की तुम तस्वीर हो! वो पास रहें या दूर रहें, नजरों में समाए रहते हैं, इतना तो बता दे कोई हमें क्या प्यार इसी को कहते हैं! पास बैठो तबियत बहल जाएगी, मौत भी आ गई तो टल जाएगी।’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, अपने 79 वर्षीय बूढ़े पति को अकेला छोड़ कर मेलनिया का दूर रहना क्या अच्छी बात है? बुढ़ापे में पति-पत्नी को एक-दूसरे का भावनात्मक सहारा रहता है।
मेलनिया अपने सुहाग-सिंदूर को छोड़कर क्यों परे रहती हैं। बड़े भाग्य से फर्स्ट लेडी के रूप में व्हाइट हाउस में रहने का मौका मिला है लेकिन 112 में से सिर्फ 14 दिन मेलनिया व्हाइट हाउस में रहीं। बाकी दिनों में वह वाशिंगटन डीसी से दूर न्यूयार्क के ट्रंप टावर में अथवा फ्लोरिडा के शानदार निवास मार-ए-लागो में रहीं।’ हमने कहा, ‘क्या आप चाहते हैं कि ट्रंप के बगीचे की मालिन बनकर मेलनिया फूल तोड़ती रहें? ट्रंप और मेलनिया की शादी 2005 में हुई। वह ट्रंप की तीसरी जवान बीवी हैं। इसलिए तीसरी कसम खाकर वह अपने खसम से दूर रहती हैं।
मेलनिया को हिंदी आती तो वह गा सकती थीं- मैं का करूं राम, मुझे बुड्ढा मिल गया!’ पड़ोसी ने कहा, ‘अमेरिका की फर्स्ट लेडी को भी कुछ ड्यूटी निभानी पड़ती है। व्हाइट हाउस आनेवाले विभिन्न देशों और समुदायों के टूर-ग्रुप का स्वागत करने जैसी जिम्मेदारी उनकी है जिसे ट्रंप को निभाना पड़ रहा है। मेलनिया तो ट्रंप के चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हुई थीं। वह ट्रंप के साथ उनके मिडल ईस्ट दौरे पर भी नहीं गईं। पता नहीं यह कैसी बेरुखी है।’ हमने कहा, ‘मेलनिया अपनी अलग पहचान या आइडेंटिटी रखना चाहती हैं।
ट्रंप अपनी बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ मजे से हैं। ट्रंप मालदार और दिलदार भी हैं। उन पर एक पोर्न स्टार को रिश्वत या हश-मनी के रूप में मोटी रकम देने का आरोप था ताकि वह उनकी अय्याशी का भंडाफोड़ न कर दे। यह मामला कोर्ट में गया था लेकिन तब भी मेलनिया अपने पति के बचाव के लिए कोर्ट में नहीं आई थीं।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा