नवभारत निशानेबाज (डिजाइन फोटो)
Rahul Gandhi: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी ने वोटों की चोरी की है। उन्होंने कहा है कि उनके पास इस संबंध में सबूतों का एटम बम है। उन्हें चुनौती दी जा सकती है कि धमकी देने की बजाय एटम बम फोड़कर दिखाएं। पता चल जाएगा कि कहीं यह बगैर आवाज का फुसकी पटाखा तो नहीं है।’
हमने कहा, ‘राहुल जब कह रहे हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी हुई तो उनके पास कुछ आधार या प्रमाण जरूर होगा। उन्होंने तो यह भी आरोप लगाने में कसर नहीं छोड़ी कि संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, गरजनेवाले बादल बरसते नहीं है। बीजेपी के अधिकांश नेता राहुल को सीरियसली नहीं लेते। वो उन्हें नासमझ या पप्पू करार देते रहे हैं। जहां तक वोटों की चोरी की बात है, राहुल बार-बार यही बताना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाद हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लाखों वोट कैसे बढ़ गए! शाम 5 बजे वोटिंग बंद न करते हुए आधी रात तक वोट डलवाए गए। कतार में इतने मतदाता कहां से आ गए। उन्होंने आशंका जताई कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह वोटों की चोरी न दोहराई जाए।’
हमने कहा, ‘जहां तक चोरी की बात है, उसे 64 कलाओं में से एक माना गया है। चोरी कहां नहीं होती! आपने गीत सुना होगा- चुरा लिया है तुमने जो दिल तो, नजर नहीं चुराना सनम! राजकपूर-नरगिस की फिल्म का नाम था चोरी-चोरी! सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म थी- चोरी चोरी- चुपके चुपके! सिस्टम ऐसा है जिसमें नोटों से लेकर वोटों तक की चोरी होती है। एक पार्टी दूसरी पार्टी के विधायकों को चुरा कर ले जाती है। भगवान कृष्ण को माखन चोर कहते हैं।’
यह भी पढ़ें: निशानेबाज: यात्री, एयरलाइन दोनों का कसूर, जाना था दिल्ली, पहुंचा भुवनेश्वर
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, भगवान महावीर और महात्मा गांधी ने कहा था कि चोरी करना पाप है लेकिन फिर भी चोरियां होती रहती हैं। बच्चे चोर-पुलिस का खेल खेलते हैं। फिल्मी युगल गीत के बोल हैं- नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम, तूने! चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम तूने! चोरी चोरी जो तुमसे मिले तो लोग क्या कहेंगे! जहां तक बिहार का चुनाव है वहां पहले भी मतपेटियां चुराई जाती थीं अब ईवीएम का इस्तेमाल होता है। जो पार्टी हार जाती है वह ईवीएम पर शक करती है।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा