बारिश (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Weather Update: अगस्त की शुरुआत के साथ ही बादलों ने नहीं बरसने की जिद पकड़ ली है। बारिश नहीं होने के कारण अब तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। नागपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया है। दिन में गर्मी और उमस हालाकान कर रही है। रविवार को सुबह बदराया मौसम रहा। दोपहर के वक्त कुछ देर के लिए धूप खिली। इसके बाद इक्का-दुक्का स्थानों पर चंद मिनटों की बौछारें पड़ीं। अच्छी बारिश नहीं होने और धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई।
संडे को दिनभर लोग उमस से हलाकान रहे। मौसम विभाग ने रविवार को सिटी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया। यह औसत से 3.6 डिग्री अधिक रहा। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। संडे को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 0.4 डिग्री कम रहा। शनिवार की तुलना में रविवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट आई।
बता दें कि नागपुर समेत पूरे विदर्भ में बारिश नदारद है। विदर्भ के इक्का-दुक्का जिलों को छोड़कर अधिकतर जिलों का तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को ब्रह्मपुरी में 12.8 मिमी बारिश दर्ज की। जबकि बुलढाणा में 1 मिमी और नागपुर में मात्र 0.2 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आगामी 7 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहने के संकेत दिए हैं। उक्त अवधि के दौरान धूप-छांव का खेल चलता रहेगा। हालांकि अधिकतर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन अच्छी बारिश नहीं होगी। इक्का-दुक्का इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:- फेल हुए छात्रों को मिलेगा एक और मौका, नागपुर यूनिवर्सिटी में Carry On नियम लागू
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के जिलों में कुछ स्थानों पर और मराठवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। दक्षिण कोंकण-गोवा जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उत्तर कोंकण जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तर मध्य महाराष्ट्र के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सोलापुर, नांदेड़, लातूर, धाराशिव में बारिश का येलाे अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ तूफान बिजली कड़कने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।