नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नए लोगो को लेकर नया विवाद सामने आया है। दरअसल, मेडिकल कमीशन ने अपने आधिकारिक लोगो को मॉडिफाई किया है। इस लोगो में आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की एक कलर फोटो भी जोड़ दी गई है। साथ ही एनएमसी ने नए लोगों में इंडिया शब्द को भारत से बदला गया है।
लोगो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद एनएमसी ने अपने बचाव में कहा कि पुराने लोगो में भी धन्वंतरि का ब्लैक एंड व्हाइट स्कैच था। हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के अनुसार, लोगो में पहले लायन कैपिटल होता था। इसे कभी-कभी आयोग की रिप्रेजेंटेटिव इमेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
नेशनल मेडिकल कमीशन के कार्यवाहक अध्यक्ष बीएन गंगाधर ने कहा, “इसमें सनसनीखेज बनाने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ब्लैक एंड व्हाइट लाइन से बनी धन्वंतरि की इमेज पहले से ही लोगो में थी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस इमेज में कलर जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को प्रिंट नहीं किया जा सकता।”
कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा, “जब नेशनल मेडिकल कमीशन का गठन हुआ था तब भी लोगो में धन्वंतरि की तस्वीर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया था। कई देशों में अपोलो को हीलिंग (उपचार) का देवता माना जाता है और धन्वंतरि भारत में स्वास्थ्य के देवता हैं।”