लालू प्रसाद यादव व्याख्यान देने का मिला आमंत्रण (सौ.डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों के सामने व्याख्यान देने के लिए पूर्व रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव को आमंत्रित किया है. वहां लालू इस विषय पर भाषण देंगे कि उन्होंने भारतीय रेलवे की स्थिति कैसे बदली.’ हमने कहा, ‘लालू आलराउंडर हैं।
उनकी 4-5 दिनों की व्याख्यानमाला रखी जा सकती है जिसमें विषय हो सकते हैं- (1) चारा घोटाला कैसे किया जाए! (2) खुद जेल जाने पर अपनी अनपढ़ पत्नी को कैसे मुख्यमंत्री बनाया जाए! (3) राजनीति में देहाती और अक्खड तरीके से रहकर कैसे अपना उल्लू सीधा किया जाए! (4) 7 बेटियों और 2 बेटों इस तरह 9 संतानों की जिम्मेदारी कैसे संभाली जाए! (5) भाषण देते समय हंसी की फुलझड़ियां कैसे छोड़ी जाएं!’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, फिलहाल अमेरिका जानना चाहता है कि लालू ने भारतीय रेलवे की हालत कैसे बदली थी. लालू अपना भाषण भोजपुरी में देंगे या इंग्लिश में? अमेरिका आकार में भारत से ढाई गुना बड़ा है. वहां का ट्रेन नेटवर्क भी बहुत व्यापक है. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यूयार्क का ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन है. वहां एम्ट्रेक नामक ट्रेन चला करती हैं. एक ट्रेन तो हडसन नदी के नीचे से जाती है. ऐसे में लालू वहां क्या सिखाएंगे और समझाएंगे?’ हमने कहा, ‘लालू ऐसी बातें बताएंगे जिसकी अमेरिकन लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी. वह बताएंगे कि रेलवे में हमने बिहार के उन लोगों को क्लास फोर की नौकरी दी जिन्होंने अपनी जमीन का पट्टा हमारे नाम लिख दिया. इसे ‘लैंड फॉर जॉब’ कहते हैं।
नवभारत विशेष से जुड़े सभी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हमने ट्रेन में यात्रियों को काकाकोला की बजाय मट्ठाकोला पिलाया जिसे छाछ भी कहते हैं. सत्तू का शरबत भी दिया. चाय मिट्टी के कुल्हड में देना शुरू किया जिससे कुल्हड बनानेवाले कुम्हारों को रोजगार मिले. हमने ट्रेन में 2 की बजाय 3 साइडबर्थ लगवा दीं जिससे ज्यादा आमदनी हो. हमारी खचाखच भरी ट्रेन में सैकड़ों डेयरडेविल यात्री बोगी की छत पर सवार हो जाते हैं और दर्जनों लोग दरवाजे पर लटक जाते हैं. अपना गांव निकट आने पर ट्रेन रुकवा देते हैं चाहे वहां स्टेशन न भी हो. यदि ट्रेन न रोकी जाए तो ड्राइवर और गार्ड की खैर नहीं! पनुवा खाकर ट्रेनवा और स्टेशनवा पर थूकना हमार संस्कृति बा! ट्रंपवा चाहें तो इसे अमेरिका में भी अपना सकते हैं।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा