कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग (डिजाइन फोटो)
नवभारत डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में प्राय: हर वर्ष जंगल की आग भड़क उठती है। इस बार की त्रासदी काफी भयंकर है जिसके लिए शीघ्र ही पदभार संभालने जा रहे राष्ट्रपति ट्रम्प ने कैलिफोर्निया के गवर्नर पर दोषारोपण किया है। इस अग्निकांड की वजह से डेढ़ लाख से अधिक लोगों को जिनमें हालीवुड के फिल्मी सितारे भी हैं अपने करोड़ों-अरबों के आलीशान बंगलों को छोड़कर भागना पड़ा।
गत वर्ष भी कैलिफोर्निया में जंगल की आग की 8000 घटनाएं हुई थीं जो 10,50,012 एकड़ क्षेत्र में फैल गई थी और हजारों लोगों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी। इस समय घने बसे लॉस एंजिलिस में आग फैली है। सूखे वृक्षों की डालियां हवा की वजह से आपस में रगड़ खाने से आग भड़कती है। कभी लोग जलती सिगरेट फेंक देते हैं या पिकनिक के दौरान बारबेक्यू पर खाना बनाने के बाद कोयला बुझाना भूल जाते हैं।
इस तरह जंगल की आग के अनेक कारण हैं। अमेरिका में जंगल काफी हैं और मकान बनाने में लकड़ी का बहुत अधिक उपयोग होता है। लकड़ी का मकान जल्दी आग पकड़ता है। लोगों ने जंगल के पास तक मकान बना रखे हैं। गत वर्ष मई के बाद से कैलिफोर्निया में बारिश नहीं हुई। ट्रम्प ने कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम को इस्तीफा देने के लिए कहा है।
ट्रम्प ने कहा कि जब पिछली बार वह राष्ट्रपति थे तब उन्होंने न्यूसम को सूखे वृक्षों को कटवाने और बेहतर जल प्रबंधन के लिए कहा था। 2019 में न्यूसम ने जंगल की आग की रोकथाम के लिए 1 अरब डॉलर की रकम निर्धारित की थी लेकिन बाद में पता चला कि 90,000 एकड़ में काम करने का उनका दावा झूठा था।
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केवल 11,400 एकड़ में आग की रोकथाम का काम किया गया था। लास एंजिलिस में आग लगी है लेकिन वहां की महापौर कैरेन बास घाना के नए राष्ट्रपति के पदग्रहण समारोह में गई हुई हैं। उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग के बजट में 17।6 मिलियन डालर की कटौती कर दी थी।
आग से निपटने के लिए अतिरिक्त जलाशय नहीं बनाए गए। पानी जमा न करते हुए समुद्र में बह जाने दिया गया। पानी की धार छोड़नेवाले पाइपों में पर्याप्त प्रेशर नहीं था। पर्यावरणवादी अधिक जंगलों की मांग करते हैं लेकिन जंगल की आग के खतरे के बारे में नहीं सोचते। आग की घटनाएं नेतृत्व की विफलता उजागर करती हैं। लास एंजिलिस के दमकल विभाग प्रमुख ने कहा कि इतनी बड़ी आग से निपटने की उनकी तैयारी नहीं थी।
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा