आश्विन विनायक चतुर्थी (सो.सोशल मीडिया)
Vinayaka Chaturthi 2024: हर महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस बार आश्विन माह की विनायक चतुर्थी का व्रत 6 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा। साथ-साथ आश्विन माह की विनायक चतुर्थी का व्रत इस बार नवरात्र में पड़ रही है।
जिसके कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह दिन पूरी तरह से भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। विशेष तिथि पर भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है। और व्रत रखा भी जाता है। ऐसा करने से बुद्धि, ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी संकट दूर हो जाते हैं। आइए जानिए आश्विन माह की दूसरी संकष्टी चतुर्थी का तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व –
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 49 मिटन पर शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, आश्विन माह की विनायक चतुर्थी का व्रत रविवार, 6 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दौरान गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त ये रहने वाला है -विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त – सुबह 10 बजकर 58 मिनट से दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक
विनायक चतुर्थी पर बन रहे शुभ योग
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर दुर्लभ प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का संयोग रात्रि भर है। इसके साथ ही रवि योग का भी संयोग बन रहा है। इसके अलावा, रात्रि में भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। इन योग में गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट अवश्य दूर हो जाएंगे।
पंचांग
सूर्योदय – सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 6 बजकर 1 मिनट पर
चन्द्रोदय– सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 7 बजकर 53 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 4 बजकर 39 मिनट से 5 बजकर 28 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 2 बजकर 6 मिनट से 2 बजकर 53 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 6 बजकर 1 मिनट से 6 बजकर 25 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक