सोमवार, 19 अगस्त को इस साल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत भी हो रहा है। रक्षाबंधन को 'राखी' भी कहा जाता है, जो भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं।
रक्षाबंधन पर करें शुभकामनाएं (सौ.सोशल मीडिया)
आज 19 अगस्त देशभर में भाई-बहन का अटूट बंधन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है इस त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत भी हो रहा है। रक्षाबंधन को 'राखी' भी कहा जाता है। इस खास मौके पर आप अपने भाई या बहन से इस दिन खास शुभकामना संदेश के जरिए खुशियां बांट सकते है।
यह त्योहार भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता हैं।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।
रक्षासूत्र बांधने के समय भाई या बहन का सिर खुला नहीं होना चाहिए. रक्षासूत्र बंधवाने के बाद माता पिता और गुरु का आशीर्वाद लें. फिर बहन को सामर्थ्य अनुसार उपहार दें. उपहार में ऐसी वस्तुएं दें जो दोनों के लिए मंगलकारी हों, काले वस्त्र या तीखा या नमकीन खाद्य न दें.
रक्षाबंधन का आरंभ सतयुग में हुआ था तो कहीं बताया गया है कि रक्षाबंधन का आरंभ माता लक्ष्मी और महाराजा बलि ने किया था।
कहते हैं कि राखी को पहले 'रक्षा सूत्र' कहते थे। रक्षा सूत्र को बोलचाल की भाषा में राखी कहा जाता है जो वेद के संस्कृत शब्द 'रक्षिका' का अपभ्रंश है।
यह भी कहा जाता है कि राखी को श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इसलिए राक्ष कहने के पूर्व पहले इसे श्रावणी या सलूनो कहते थे। इसी तरह प्रत्येक प्रांत में इसे अलग अलग नामों से जाना जाने लगा है।