मासिक सिंह राशिफल 2026 (सौ. डिजाइन फोटो)
Leo career forecast January 2026: साल 2026 का पहला महीना सिंह राशि के जातकों के लिए मिला-जुला परिणाम लेकर आने वाला है। ग्रहों की स्थिति के संकेत के अनुसार आपको करियर में सफलता के नए द्वार खुलते दिखेंगे, वहीं पारिवारिक और व्यक्तिगत मामले में आपको काफी संभलकर चलने की आवश्यकता होगी। विशेष रूप से 17 जनवरी के बाद ग्रहों का गोचर आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव ला सकता है।
सिंह राशि वालों के लिए पारिवारिक नजरिए से यह माह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच संवाद की कमी और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ बातचीत करते समय मर्यादा का ध्यान रखें। मानसिक स्थिति थोड़ी परेशान कर सकती है, जिससे घर का माहौल प्रभावित होगा। छोटी-छोटी बातों पर पुराने विवादों को कुरेदने से बचें, नहीं तो स्थिति हाथ से निकल सकती है।
जनवरी के महीने में भूमि और भवन से संबंधित विवाद परेशान कर सकते हैं। मंगल की प्रतिकूल स्थिति के कारण आपको भाई-बहनों का सहयोग नहीं मिल पाएगा। पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई मामला चल रहा है, तो इस महीने उसमें सावधानी बरतें। 17 जनवरी के बाद पारिवारिक जीवन में अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस दौरान खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है और माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है।
व्यापार कर रहे जातकों के लिए सलाह है कि वे किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें। इस महीने आपका अहंकार आपके मुनाफे में बाधा बन सकता है। व्यापार में सफलता तभी मिलेगी जब आप अपनी जिद छोड़कर टीम वर्क पर ध्यान देंगे। यदि आप किसी विशेष परिस्थिति में फंस जाते हैं, तो अनुभवी लोगों या घर के बड़ों से सलाह लेने में संकोच न करें। नए व्यापार की योजना बना रहे हैं, तो उसे फिलहाल स्थगित करना ही बेहतर होगा, क्योंकि अभी निवेश का सही समय नहीं है।
नौकरीपेशा जातकों के लिए महीने की शुरुआत कुछ अड़चनों के साथ हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, ग्रहों का अनुकूल प्रभाव आपको कार्यस्थल पर आनंद और संतुष्टि दिलाएगा। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो इस माह आपको सफलता मिल सकती है। विशेष रूप से 17 जनवरी तक नौकरी में स्थानांतरण (Transfer) या प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को सराहा जाएगा।
प्रेम संबंधों के लिए यह महीना मिला-जुला रहेगा। आप अपने पार्टनर को लेकर उत्साहित रहेंगे और उनका सहयोग भी मिलेगा, लेकिन बीच-बीच में छोटी बातों पर अनबन हो सकती है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो महीने के मध्य तक सब सामान्य रहेगा, लेकिन 17 जनवरी के बाद जीवनसाथी के साथ तनाव बढ़ सकता है। रिश्तों में कड़वाहट न आए, इसके लिए संवाद के दौरान अपनी भाषा और लहजे पर विशेष ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- Karka Rashifal January 2026: पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग, जानें कैसा रहेगा जातकों का पहला महीना
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: संतरी (Orange)