बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल (सौ.सोशल मीडिया)
Bada Mangal 2025: धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ महीना हिंदू श्रद्धालुओं के लिए बड़ा महत्व रखता है। क्योंकि ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार यानी बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कलयुग के देवता पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भक्तजन श्रद्धा और विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत भी रखते हैं।
यह उपवास स्त्री और पुरुष दोनों ही करते हैं। मंगलवार के दिन पड़ने वाले बड़े मंगल का व्रत करने से सारे संकट दूर होते हैं। जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। इस दिन आप कुछ खास चीजों को लेकर आते हैं, तो फिर आप पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी। आइए जानते हैं किन चीजों को बड़े मंगल के दिन घर पर लाना शुभ होता है।
किन चीजों को बड़े मंगल के दिन घर पर लाना शुभ :
सिंदुर
ज्योतिष के अनुसार, बड़े मंगल के दिन आप सिंदुर घर पर ला सकते है। क्योंकि यह हनुमान जी को बेहद प्रिय है। इस दिन आप नारंगी रंग का सिंदूर ला सकते है। साथ ही इस दिन आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगा सकते हैं।
गदा
कहते है इस दिन आप गदा भी ला सकते हैं और उसे अर्पित कर सकते है। इस दिन आप केसरिया रंग का झंडा छत पर लगा सकते हैं, इससे नकारात्मकता दूर होती है।
केसर
बड़े मंगल के दिन आप केसर भी ला सकते है। इसी के साथ लाल रंग के कपड़े भी खरीदकर ला सकते है। इससे हनुमान जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
ऐसे करें बड़ा मंगल पर भगवान हनुमान की पूजा
1- इस दिन भगवान हनुमान की मूर्ति या चित्र को सजाकर पूजा स्थल पर स्थापित करिए।
2- पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, और पवित्र जल रख लीजिए।
3-सुबह उठकर भगवान हनुमान का स्मरण करिए फिर उनकी उपस्थिति का अनुभव करिए।
4- इसके बाद भगवान हनुमान को पवित्र जल चढ़ाएं और उनकी विधिवत पूजा करिए ।
5-फिर आप धूप और दीप जलाएं और भगवान हनुमान की आरती करिए।
6-हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पाठ करें और भगवान हनुमान की महिमा का वर्णन करें ।
7-अंत में आरती करके प्रसाद वितरित कर दीजिए ।