इस मंदिर में दर्शन मात्र से बनते हैं विवाह के शुभ योग
Ganesh Temple Rajasthan Nagaur: बुद्धि और शुभता के देव भगवान गणेश की पूजा बहुत ही शुभ और मंगलकारी मानी गई है। ऐसा माना जाता है कि बप्पा की पूजा-अर्चना करने से जीवन की सभी मुश्किलें दूर होती हैं। इसलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।
दुनिया भर में भगवान गणेश के बहुत से मंदिर हैं जिनके प्रति लोगों के अटूट आस्था जुड़ी हुई हैं। उन्हीं में से एक मंदिर ऐसा भी है जहां दर्शन करने से कुंडली में विवाह योग बनता है, तो आइए इस चमत्कारों से भरे स्थल के बारे में जानते हैं।
कहां हैं भगवान गणेश का ये मंदिर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवान गणेश का यह प्राचीन मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के बावड़ी गांव में स्थित है। इस मंदिर को गणेश बावड़ी कहा जाता है। यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना माना जाता है।
इस मंदिर को लेकर लोगों का मानना हैं कि,बावड़ी गांव की खुदाई के दौरान यहां पर गणेश जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस मूर्ति को एक चबूतरे पर स्थापित कर दिया था और पूजा-पाठ करने लगे थे। फिर धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण हुआ था।
दर्शन मात्र से पूरी होती हैं भक्तों की सभी मनोकामनाएं-
शादी की अड़चन होती हैं दूर
मान्यता है कि अगर किसी लड़के या लड़की की शादी में देरी हो रही है या कोई अड़चन आ रही है। तो, उसे गणेश बावड़ी मंदिर में दर्शन जरूर करने चाहिए। कहा जाता है कि, इस मंदिर में बुधवार को ध्रुवा व मूंग चढ़ाने और परिक्रमा लगाने से शादी से संबंधित समस्या का दूर होता है।
निसंतान दंपति को मिलती है संतान सुख
इस मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि अगर किसी को संतान नहीं हो रही है तो मंदिर की परिक्रमा और विशेष पूजा-अनुष्ठान से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
इस मंदिर में भगवान गणेश के साथ उनके पिता भगवान शिव का मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर भी मौजूद है। इस पवित्र स्थल में लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। हर रोज यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां नियमित पूजा करने वाले व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।