वर्क फ्रॉम होम (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips For work From Home:आजकल वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर में ही ऑफिस सेटअप कर रहे हैं, लेकिन सेटअप करने से पहले वास्तु का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल में घर से काम करने से संबंधित कुछ जरूरी वास्तु उपाय बताए गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन उपायों का पालन करने से काम में मन लगता है और तरक्की मिलती हैं।
वर्क फ्रॉम होम में तरक्की पाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि वास्तु, समय प्रबंधन और सही आदतें भी बहुत जरूरी होती हैं। नीचे दिए गए उपाय अपनाने से आपके काम में गति, सफलता और तरक्की के योग बनेंगे।
वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम में तरक्की पाने के लिए काम करते समय आपका चेहरा किस दिशा की ओर है, यह बहुत मायने रखता है। वास्तु के अनुसार, घर से काम करते समय आपका चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इससे दिमाग तेज चलता है और नए विचार आते हैं।
कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके काम नहीं करना चाहिए, इससे जल्दी थकान होती है और काम में मन नहीं लगता हैं।
कभी भी बिस्तर पर लेटकर या बैठकर काम न करें। इससे शरीर में आलस बढ़ता है और रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकता है। इसलिए वास्तु-शास्त्र के अनुसार इसे शुभ नहीं माना गया हैं।
जहां आप काम करते हैं, वहां रोशनी अच्छी होनी चाहिए। अंधेरे कमरे में बैठकर काम करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
यह भी पढ़ें:- घर के लिए किस दिशा का मुख्य द्वार सबसे शुभ? कभी नहीं रहेगी धन-दौलत की कमी!
काम करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पीठ के पीछे एक ठोस दीवार हो। इससे सुरक्षा का एहसास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। पीछे खिड़की या दरवाजा होना अच्छा नहीं माना जाता है।
अपनी टेबल पर एक छोटा-सा असली पौधा जैसे- मनी प्लांट या बैम्बू प्लांट रखें। इससे आंखों को सुकून मिलता है और तनाव कम होता है।