
18 जनवरी राशिफल (सौ.सोशल मीडिया)
आज का भविष्य-18 जनवरी 2025: आज का दिन शनिवार है जो भगवान हनुमान जी और शनिदेव की पूजा को समर्पित होता है। इस दिन ग्रह-स्थिति को देखते हुए उपाय करने की आवश्यकता होती है। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और नौ नक्षत्रों का उल्लेख होता है। कहते है नौ नक्षत्रों की स्थिति और ग्रह चाल के आधार पर 12 राशियों के जातकों के दिन निर्धारित होते है। आज का दिन आपके क्या परिणाम लेकर आने वाला है चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल में…
मेष-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रह सकता है। सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, मांगलिक कार्य में आपकी उपस्थिति सुखद रहेगी, आलस्य को त्यागें, निजी कार्य बनने से प्रसन्नता होगी।
वृषभ-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रह सकता है। कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में हल होंगे, धैर्य से काम लें, खर्च की अधिकता रहेगी, आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है। आप अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, व्यर्थ की चिन्ता तथा मानसिक तनाव रहेगा, सावधानी रखकर कार्य करें।
कर्क-
आज का दिन आपके लिए परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। भावावेश में नुकसान हो सकता है, धैर्य और शांति से कार्य करें, यात्रा हो सकती है, आय से अधिक धन व्यय होगा, कामकाज में शिथिलता रहेगी।
सिंह-
आज का दिन आपके लिए परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी बात सुनें, नवीन योजनाओं का विस्तार होगा,आशातीत सफलता के योग हैं।
कन्या-
आज का दिन आपके लिए परेशानी बढ़ा सकता है। जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता होगी, सूझबूझ का लाभ होगा, नौकरी एवं राजनैतिक कार्योमें सफलता मिलेगी, मांगलिक कार्य बनेंगे।
तुला-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है। कार्य को समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से करीबी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, आपके मनोबल से कार्य बनने का योग है।
वृश्चिक-
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला परिणाम दिलाने वाला हो सकता है। विरोधियों से निपटने के लिये कूटनीति से काम लें, प्रियजन से मुलाकात होगी, उत्सव समारोह में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे।
धनु-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है। मेहमानों की आवाजाही रहने से व्यस्त रहेंगे, पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा, पारिवारिक सुख एवं आनन्द बना रहेगा। घरेलू काम काज में व्यस्तता रहेगी।
मकर-
आज का दिन आपके लिए परेशानी बढ़ा सकता है। अधिकारियों की अनदेखी से मुश्किल हो सकती है, अटका धन वसूल कर लेंगे, शत्रु वर्ग पराजित होगा, प्रियजनों के कारण भावनात्मक पीड़ा होगी।
कुम्भ-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है। भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे, सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, शिक्षा आदि से संबंधित कार्य अधूरे रहेंगे।
मीन-
आज का दिन आपके लिए मिला- जुला परिणाम दिलाने वाला हो सकता है। यानि आज मित्रों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, प्रिय मित्र से भेंट होगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी।
आज जन्म लिये बालक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मान प्रतिष्ठा अच्छी
होगी, शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी में इनको अच्छी सफलता मिलेगी,परोपकारी कार्यो में अच्छी रूचि रहेगी, पिता का भक्त होगा, व्यापार में
रूचि रहेगी।
माघ कृष्ण पंचमीं को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से रूई, कपास, के भाव में उठाव आयेगा, सोना, चांदी, में मंदी की चाल रहेगी, गुड़, खांड़, कपास के भाव में समता रहेगी, हाजिर मार्केट में आज के भाव महत्वपूर्ण रहेंगे, भाग्यांक 2818 है।






