आज का दैनिक राशिफल (सौ. डिजाइन फोटो)
आज का भविष्य- 10 अप्रैल 2025: आज का दिन गुरूवार है जो भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है इसे पीला गुरूवार के नाम से भी जानते है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, 12 राशियों और नौ नक्षत्रों के बारे भी उल्लेख किया गया है। जिस तरह से नक्षत्रों की स्थिति और चाल बदलती रहती है इसके अनुसार ही दिन तय होते है। आज के सितारे कन्या- तुला और धनु राशि के जातकों के पक्ष में नजर आ सकते है तो, वहीं पर बाकी राशियां दिन को बेहतर बनाने के लिए आज कुछ खास उपाय कर सकती है। चलिए जानते हैं विस्तार से आज का दैनिक राशिफल…
मेष-
भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी सलाह लाभदायी रहेगी, लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी।
वृषभ-
सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा, भावुकता पर नियंत्रण रखें, नवीन योजनाओं का विस्तार हो सकता है।
मिथुन-
निजी कार्यो को टालने से समस्या बढ़ सकती है, निजी सम्बन्धों में चल रहा टकराव दर होगा, कुछ जरूरी काम बनेंगे, लाभ प्राप्त होगा।
कर्क-
आशा से अधिक खर्च होगा, नियमितता का ध्यान रखें, किसी से व्यर्थ का वाद विवाद न करें, श्रम अधिक होगा।
सिंह-
राजकीय क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढे़ेगी, मांगलिक कार्यो में खर्च होगा, नवीन योजनाओं की शुरूआत होगी, सुख सुविधायें रहेंगी।
कन्या-
नौकरी सम्बन्धी कार्यो में सफलता मिलेगी, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, पुरूषार्थ बना रहेगा, कामकाज बनने का योग है।
तुला-
प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, राजकीय कार्य बनेंगे, दूर दराज की यात्रा संभाव्य है, अनावश्यक व्यय को टालें।
वृश्चिक-
नए मित्र बनेंगे, स्त्री जाति की सलाह उपयोगी रहेगी, मानसिक स्थिरता रहेगी, जमीन जायजाद प्रापर्टी में सफलता मिलेगी,
धनु-
परिश्रम के अनुरूप सफलता मिलने से खुशी होगी, रचनात्मक कार्यो में रूचि बढ़ेगी, पारिवारिक जीवन आशामय तरक्की वाला होगा, अतिथि सत्कार होगा।
मकर-
प्रभावशाली लोगों के संपर्क का लाभ मिलेगा, व्यापार बढे़गा, कार्य में व्यस्तता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
कुम्भ-
आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे थे, उसमें अच्छा लाभ मिलेगा, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, परिश्रम अधिक होगा, मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
मीन-
कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, पुराना कार्य करने से प्रसन्नता होगी, विवाद को टालना हितकर रहेगा।
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा, स्वास्थ्य साधारण रहेगा, परिश्रमी एवं लगनशील होगा, कम आय में भी अच्छी व्यवस्था जमा लेगा, माता पिता भाई बहिनों के अलावा पूरे परिवार का ध्यान रखेगा, मिलनसार होगा।
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, सरसों, अलसी, सींगदाना, पिपरमेंट, में तेजी होगी, ज्वार, बाजरा, गर्म रहेगा। भाग्यांक 1893 है।