सोमवार के दिन करें ये महाउपाय ( सौ.सोशल मीडिया)
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देव को समर्पित है। जैसे कि आज सोमवार का दिन देवों के देव महादेव के समर्पित है। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही व्रत आदि भी रखे जाते हैं। कहा जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
ज्योतिष-शास्त्र में भी भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने पर जातकों के सभी दुख दूर हो जाते हैं। ऐसे में आज सोमवार के दिन भगवान शिव की कृपा पाने के विशेष उपाय बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन विशेष उपायों के बारे में-
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो सोमवार के दिन गन्ने का रस भगवान शिव को चढ़ाएं। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी और सुख-सौभाग्य लौटेंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि सनातन धर्म में दान का बड़ा महत्व हैं। अगर समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मिश्री एक कपड़े में बांधकर मंदिर में दान करें।
अगर आप शारीरिक या मानसिक कष्ट झेल रहे हैं तो सोमवार के दिन गंगाजल में काला तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर का शिखरध्वज हवा की उल्टी दिशा में क्यों लहराता है, जानिए क्या है पौराणिक कथा
सोमवार के दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी शुभ होता हैं। अगर आपका जीवन दुख और संकटों से घिरा हुआ है, तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से सभी संकट दूर हो जाएंगे। साथ ही जीवन में खुशियां लौटेगीं।
अगर मनचाहा साथी पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। इस समय भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, काला तिल, धतूरा, भांग और सफेद फूल जरूर अर्पित करें। इससे भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।