
Kedareshwar Mandir जो आपके लिए है खास। (सौ. pinterest)
Maharashtra Cave Temple: भारत में कई मंदिर अपनी अलौकिक मान्यताओं और अनसुलझे रहस्यों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन महाराष्ट्र के हरिश्चंद्रगढ़ किले में स्थित केदारेश्वर गुफा मंदिर उन चुनिंदा धामों में शामिल है, जिन्हें लेकर भक्तों में बेहद गहरी आस्था और रोमांच है। कहा जाता है कि यह मंदिर न केवल पृथ्वी के आरंभ का प्रतीक है, बल्कि दुनिया के अंत का संकेत भी देता है।
केदारेश्वर गुफा मंदिर दिखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसकी मान्यताएं बेहद अद्भुत हैं। यह मंदिर एक विशाल गुफा के भीतर स्थित है, जहां सालभर पानी भरा रहता है। कहा जाता है कि यह पानी मौसम के अनुसार अपना तापमान बदलता है सर्दियों में हल्का गुनगुना, और गर्मियों में बर्फ जैसा ठंडा। मंदिर के भीतर विभिन्न मौसमों में पानी के इस परिवर्तन को भक्त चमत्कार के रूप में देखते हैं।
मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में मौजूद चार स्तंभ चार युगों सत्ययुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलयुग के प्रतीक हैं। माना जाता है कि: सत्ययुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग के स्तंभ पहले ही टूट चुके हैं, केवल एक अंतिम स्तंभ बचा है, जो कलयुग का प्रतीक माना जाता है। आस्था के अनुसार “जिस दिन यह अंतिम स्तंभ भी टूट जाएगा, उसी दिन कलयुग का अंत होगा और पृथ्वी का विनाश निश्चित हो जाएगा।”
गुफा के मध्य में लगभग 5 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है, जिसे स्वयंभू माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि भगवान शिव ने कठोर तपस्या के बाद यहां प्रकट होकर इस शिवलिंग को जन्म दिया था। गुफा के ऊपर बना गोपुरम पूरी तरह पत्थरों से निर्मित है और इसका निर्माण छठी शताब्दी में कलचुरी राजवंश द्वारा कराया गया था। 11वीं सदी में इन गुफाओं की खोज हुई और इसके बाद से यह स्थान भक्तों और इतिहासकारों दोनों के लिए बेहद पवित्र माना जाने लगा।
ये भी पढ़े: वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए 2026 प्यार का कैसा रहेगा साल? जानिए पूरी भविष्यवाणी
यह मंदिर जितना रहस्यमयी है, उतना ही कठिन है यहां तक पहुंचना। हरिश्चंद्रगढ़ किले के घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों को पार करके ही इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए यह स्थल एक अद्भुत अनुभव भी है और अध्यात्म के जानकारों के लिए दिव्य स्थल।
मंदिर के आसपास की प्रकृति इतनी शांत और मनमोहक है कि यहां आने वाले भक्त खुद को प्रकृति और आध्यात्मिक ऊर्जा के बीच घिरा हुआ अनुभव करते हैं। पहाड़ों की गोद में स्थित यह मंदिर वास्तव में रहस्य, आस्था और रोमांच का अद्भुत संगम है।






