हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय(सौ.सोशल मीडिया)
कल 10 जून को ज्येष्ठ माह का अंतिम बड़ा मंगल है। हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगल पर हनुमानजी की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई। इस मंगलवार को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित रहता है। इस दिन देश भर के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है।
मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकटो से छुटकारा मिल जाता है और बजरंग बली की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है।
ज्योतिषयों के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करके आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैंं और जिन जातक की कुंडली मे मंगल दोष है वो भी दूर हो सकता है। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार,अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष हैं तो इस दिन हनुमान जी की पूजा, व्रत और उन्हें कुछ चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए। मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपको सौभाग्य वरदान में देंगे ।
कहते है इस दिन लाल रंग के कपड़े, मिठाई, मसूर की दाल, शहद, गुड़ चना आदि गरीबों में दान करना बड़ा शुभ होता है। इसके अलावा, अपने पास लाल रंग के रूमाल रख सकते है। इससे भी कुंडली में मंगल दोष दूर होता हैं।
यह भी पढ़ें-सोमवार के दिन इस विधि से करें देवाधिदेव महादेव की पूजा, मिलेगा शिव-शक्ति का अभय वरदान
आपको बता दें,अंतिम बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। इसके अलावा,हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सिंदूर जरूर चढ़ाएं। बड़ा मंगल के दिन व्रत रखें और यथाशक्ति हनुमान मंदिर में बूंदी का प्रसाद बांटे।
अंतिम बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या फिर ऊँ भौं भौमाय नम: मंत्र का 10 हजार जाप करें। अगर यह संभव नहीं तो आज के दिन कम से कम 1100 बार इन मंत्र का जाप करें।