बड़ा मंगल पर करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Bada Mangal 2025: उत्तर भारत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ा मंगल का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। खासकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस पर्व की अलग ही धूम देखने को मिलती है।
आपको बता दें, पंचाग के अनुसार, इस साल बड़ा मंगल 13 मई, 2025 से शुरू होने जा रहा हैं। बड़ा मंगल हर साल ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
यह पर्व संकटमोचन हनुमान के लिए समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पूजा-अर्चना और उपवास रखने से भगवान हनुमान जी असीम कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है और जीवन में आने वाली हर संकटों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में आइए जानते है कि बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के विशेष उपाय के बारे में-
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के विशेष उपाय
लाल वस्त्र धारण करें
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना होता है। अगर आप लाल रंग के वस्त्र धारण कर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते है तो आपको कलयुग के देवता हनुमान जी की असीम कृपा हो सकती है।
व्रत रखना
ज्योतिष बताते है कि, इस दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए व्रत रखना भी शुभ होता है। यदि संभव हो तो इस दिन व्रत रखें, फलाहार या केवल जल ग्रहण करके व्रत रखा जा सकता है।
कहते है ऐसा करने से पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष कृपा होती है।
जरूरतमंद लोगों की सेवा करें
बड़ा मंगल के शुभ अवसर पर मंदिर में या किसी जरूरतमंद की सेवा करने से भी हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। इसलिए इस दिन जरूरतमंद लोगों की सेवा अवश्य करनी चाहिए।
सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं
बड़ा मंगल के शुभ अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होते है। मान्यता है कि यह उपाय लक्ष्मी कृपा पाने में मदद मिलती है।
शांति और संयम
इस दिन क्रोध और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। शांत और संयमित रहें।
जानिए सनातन धर्म में बड़ा मंगल का महत्व
सनातन धर्म में बड़ा मंगल का बड़ा महत्व है। ज्योतिष बताते है कि, बड़ा मंगल केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आस्था का पर्व है। ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ माह के मंगल को की गई हनुमान पूजा विशेष फलदायी होती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
खासतौर पर, लखनऊ में यह पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है, जहां हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में भक्त उमड़ते हैं और जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए जाते है। बड़ा मंगल वह दिन है जब हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते है। सच्चे मन से की गई पूजा, सेवा और दान से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती है।