नवंबर में इस दिन शिवरात्रि,
Masik Shivratri Vrat 2024:भगवान भोलेनाथ को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है। इस बार मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।
इस दिन शिवजी की पूजा-अर्चना करना अत्यंत फलदायी माना गया है। कहते हैं कि जो भी भक्त मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रख विधिपूर्वक महादेव की पूजा करता है उसे मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।
साथ ही उसके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि की पूजा किस मुहूर्त में करना फलदायी होगा।
इसे भी पढ़ें :अक्षय नवमी के दिन इन 5 चीजों का दान आपको बना सकता है मालामाल
मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 की तिथि
मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को है। अविवाहित महिलाएं इस व्रत को विवाहित होने हेतु एवं विवाहित महिलाएं अपने विवाहित जीवन में सुख और शान्ति बनाए रखने के लिए इस व्रत को करती है।
शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 29 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 30 नवंबर 2024 को इस तिथि का समापन होगा।
शिव पूजा का समय- रात 11.41 से प्रात: 12.35, 30 नवंबर
जानें मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें।
इसके बाद व्रत का संकल्प लें।
अब मंदिर की सफाई कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें।
फिर शिवलिंग, भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग अर्पित करें।
महादेव के सामने घी या तेल का दीया जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।
इसके बाद शिवजी की आरती करें और बाद में मंत्रों का जप करें।
इसे भी पढ़ें :बच्चों की डाइट में ज़रूर शामिल करें ये चीज़ें, नज़र रहेगी हमेशा तेज़, नहीं लगेगा चश्मा
जानिए मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व
मान्यता है कि जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते है। उनके दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है। साथ ही अविवाहित जातक के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है और सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।