ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन करें तुलसी से जुड़े उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
कल 10 जून 2025, मंगलवार को ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है। इस खास अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही श्रद्धा अनुसार दान मंदिर या गरीब लोगों में करना चाहिए।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा के दिन उपासना करने से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी से जुड़े उपाय अवश्य करें।
मान्यता है कि, इन उपायों को करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। आइए जानते है ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी से जुड़े उपायों के बारे में।
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आप जीवन में लंबे समय से संकटों का सामना कर रहे हैं, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करें। साथ ही दीपक जलाकर आरती करें। इस टोटके को सच्चे मन से करने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं। जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
जैसा कि आप जानते है कि पूर्णिमा तिथि श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा अति प्रिय है। अगर आप शुभ माना जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के पौधें में बांध दें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक की सभी मुरादें पूरी करती हैं।
यह भी पढ़ें-सोमवार के दिन इस विधि से करें देवाधिदेव महादेव की पूजा, मिलेगा शिव-शक्ति का अभय वरदान
अगर आप सभी कामों में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी को लाल चुनरी और कच्चा दूध अर्पित करें। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
कारोबार में वृद्धि के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं। साथ ही फल और मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस टोटके को करने से कारोबार में अधिक तरक्की होती है और देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है।