राशि के अनुसार लड्डू गोपाल को पहनाएं खास रंग (सौ.सोशल मीडिया)
krishna janmashtami decoration ideas 2025: हर साल सावन महीने के बाद भाद्रपद की शुरुआत भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाई जाती है। इस महीने में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ, स्तोत्र, भागवत गीता का पाठ आदि करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि 12 बजे मनाई जाती है। आपको बता दें, इस साल 2025 में जन्माष्टमी का महापर्व 16 अगस्त, शनिवार को मनाया जा रहा है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि अगर इस दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार राशि अनुसार किया जाए तो ग्रह दोष खत्म होकर अनेक चमत्कारी लाभ मिलते है। आइए जानते है इस बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, जन्माष्टमी पर मेष और वृश्चिक राशि वाले जातकों को लड्डू गोपाल का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों से करना चाहिए। ऐसा करने से श्रीकृष्ण की कृपा आप पर बनी रह सकती है।
कर्क राशि वालों के लिए जन्माष्टमी के दिन सफेद रंग के वस्त्रों से बालकृष्ण का श्रृंगार करना बेहद लाभकारी है। इससे आपको लड्डू गोपाल की विशेष कृपा मिलेगी।
जन्माष्टमी पर मकर और कुंभ राशि वाले जातकों को नीले या अन्य गहरे रंगों के वस्त्रों से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करना चाहिए। इससे ग्रह दोष खत्म होते हैं और भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है।
धनु और मीन राशियों के जातकों को पीले रंग के वस्त्रों से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने पर ग्रह दोष समाप्त होते हैं और चमत्कारी लाभ मिलते है।
इन राशियों के लोगों को लड्डू गोपाल को सफेद रंग के वस्त्र पहनाने और सफेद वस्तुओं से ही श्रृंगार करना चाहिए।
सिंह राशि के जातकों को लाल या पीले रंग के वस्त्रों से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करना चाहिए। इससे ग्रह दोष दूर होते हैं और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है।
ये भी पढ़े-गणेश चतुर्थी की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त नोट कीजिए, इस व्रत कथा का करें पाठ, कृपा करेंगे गणपति बप्पा
इन राशियों के जातकों को जन्माष्टमी के दिन हरे रंग के वस्त्रों से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करना चाहिए। इससे भगवान कृष्ण की अपार कृपा प्राप्त होती है।