
शनिदेव को अर्पित करें ये 4 फूल (सौ.सोशल मीडिया)
Offer These 5 Flowers To Shanidev: शनिवार का दिन सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। क्योंकि उन्हें न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना जाता है। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा में विशेष फूल अर्पित करने से व्यक्ति को रोग, कर्ज और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और साथ ही शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से भी मुक्ति मिलती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अपराजिता का फूल चढ़ाना बड़ा शुभ होता हैं। क्योंकि यह फूल शनिदेव को अति प्रिय है। यह नीले रंग का फूल शनिदेव को तो अर्पित किया जाता है, साथ ही भगवान शिव को भी यह फूल चढ़ाने की परंपरा है।
कहते हैं, इस दिन अगर कोई जातक 5, 7, 11 अपराजिता के फूल शनिदेव के चरणों में अर्पित करता है तो शनिदेव प्रसन्न होकर साढ़ेसाती और पनौती के प्रभाव को कम कर देते हैं।
कहा जाता है कि, शनि देव को शमी के फूल चढ़ाना अति शुभ माना गया है। इस दिन शनि महाराज की विधि विधान से पूजा करें और पूजा के समय ही शमी के पत्ते, शमी के फूल व शमी के जड़ अर्पित करें।
शमी के फल चढ़ाने से भी शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है। दुख दूर होते हैं और धन की आवक बढ़ती है।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए गुड़हल का फूल भी अर्पित कर सकते हैं। क्योंकि, गुड़हल का फूल शनिदेव को अति प्रिय है, जिसे चढ़ाने से शनिदोष दूर होता है। ज्योतिषयों के अनुसार, किसी भी शनिवार को अगर गुड़हल का फूल शनिदेव को अर्पित करें तो इसके बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- तुलसी के पास बिल्कुल न रखें ये वस्तुएं, वरना क्या अशुभ हो सकता है यहां पढ़ लीजिए
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव को आक का फूल चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है। इस फूल को अर्पित करने से शनि देव अति प्रसन्न होते हैं और जातक की किस्मत का ताला खोल सकते हैं।






