भगवान गणेश,(सौ.सोशल मीडिया)
Sakat Chauth 2025: हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का अपना अलग ही महत्व है इसमें सकट चौथ व्रत का भी पर्व हिंदू श्रद्धालुओं में बड़ा महत्व रखता है। जो इस बार 17 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषयों के अनुसार, इस बार सकट चौथ व्रत के दौरान सौभाग्य योग बन रहा है। जिस पर मघा नक्षत्र पर बव, बालव करण का संयोग रहेगा। इस योग में गणेश जी की पूजा करना बेहद शुभ और लाभकारी होता है।
इस दौरान पूजा हमेशा संपूर्ण सामग्री के साथ करनी चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होने की संभावना बनी रहती हैं। ऐसे में आइए गणेश जी के प्रिय फूल के बारे में भी जानते हैं।
सकट चौथ पूजा में भगवान श्री गणेश जी को चढ़ाएं ये फूल
पारिजात का फूल
ज्योतिषयों के अनुसार,सकट चौथ व्रत के दौरान गणपति बप्पा को पारिजात के फूल चढ़ाने चाहिए। मान्यता के अनुसार, इस फूल को अर्पित करने से साधक को संतान से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिलती है और बप्पा की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है।
गेंदा के फूल
सकट चौथ व्रत के दौरान विध्नहर्ता भगवान गणेश को गेंदा के फूल चढ़ाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलती है। अगर, आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सकट चौथ व्रत की पूजा थाली में गेंदा के फूल शामिल करें। इससे साधक को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
गुड़हल का फूल
माना जाता है कि गणपति बप्पा को गुड़हल का फूल प्रिय है। इस फूल को अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होकर साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं।
हरसिंगार का फूल
सकट चौथ व्रत के दौरान विध्नहर्ता भगवान गणेश को हरसिंगार का फूल भी चढ़ाना शुभ होता हैं। यह फूल गौरी पुत्र गणेश को अति प्रिय है। इसलिए इस दिन इस फूल को चढ़ाना न भूलें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
कुमुदिनी का फूल
सकट चौथ व्रत के दौरान विध्नहर्ता भगवान गणेश को कुमुदिनी का फूल भी चढ़ाना शुभ होता हैं। कहते हैं कि यह फूल गौरी पुत्र गणेश को अति प्रिय है। इस दौरान आप कदम्ब के फूल पारिजात या हरसिंगार का फूल भी प्रयोग कर सकते हैं।
ऐसा करने से विध्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा दृष्टि भक्तों पर सदैव बनी रहती हैं। इसलिए आप सकट चौथ व्रत के दौरान विध्नहर्ता भगवान गणेश को इन फूलों को चढ़ाना न भूलें।