बजरंगबली को चढ़ाएं पान के बीड़े का भोग
Lord Hanuman Ji Puja : हिन्दू धर्म में पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा को शुभ एवं मंगलमय माना जाता है। शनिवार और मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। कहा जाता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और विशेष लाभ प्राप्त होता है। माना जाता है कि, बजरंगबली को मंगलवार या शनिवार के दिन पान का भोग लगाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, ऐसे में आइए जानते हैं पान अर्पण करने के विशेष उपाय के बारे में-
पान से जुड़े उपाय
ज्योतिषयों के अनुसार, दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी को मीठा पान का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। ध्यान रहे पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं होनी चाहिए। हनुमानजी के आगे हर मंगलवार और शनिवार पान चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है।
हनुमानजी को लौंग, इलायची और सुपारी भी पसंद है। शनिवार के दिन लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने से शनि का कष्ट दूर हो जाता है। कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा। इसके अलावा, गरीबी से मुक्ति के लिए 1 नारियल पर सिन्दूर लगाएं और मौली यानी लाल धागा बांधें ।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने की विधि
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान में कत्था, गुलकंद, और सौंफ़ ज़रूर डालें ।
कहा जाता है कि पान में चूना, तंबाकू, और सुपारी नहीं डालनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :तुलसी में जल चढ़ाने के नियम जान लें, गलतियों से भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से पहले, पान को तंबाकू लगाए हाथ से नहीं बनाना चाहिए ।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान मीठा और रसभरा होना चाहिए ।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के बाद, प्रार्थना करते हुए कहें, “हे हनुमान जी, आपको यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी रसीला कर दीजिए, मिठास से भर दीजिए।”