
तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय
Tulsi Manjari Benefits: हिंदू धर्म में जिस तरह से देवी देवताओं को महत्व है। उतना ही महत्व पेड़ पौधों को भी है। हम बात कर रहे है तुलसी के पौधों के बारे में। तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे हम देवी का स्वरूप मानते हैं। जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है।
ऐसा कहा जाता है कि इसमें स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है। कहा जाता है कि तुलसी माता की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही आय, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ज्योतिष शास्त्र में दरिद्रता दूर करने के लिए तुलसी की मंजरी के भी उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो तुलसी की मंजरी के उपाय जरूर करें। आइए जानें इन उपायों के बारे में-
ये भी पढ़ें-कभी भी किसी के हाथ न दें ये चीज़ें, चली जाएगी घर की बरकत, हो जाएगी धन-धान्य की कमी
तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय-
तुलसी की पूजन
अगर आप धन संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको रोजाना तुलसी पूजन करना चाहिए। तुलसी को जल अर्पित करने के बाद परिक्रमा करें जिससे माता प्रसन्न होती हैं और सौभाग्य में वृद्धि होने लगती है।
विष्णु जी की कृपा
अगर आप जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन सत्यनारायण भगवान को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे और हर मनोकामना को पूरा करेंगे।
धन लाभ के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो रोजाना स्नान-ध्यान के बाद तुलसी की मंजरी और दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से धन की समस्या जल्द दूर हो जाती है।
ज्योतिषियों की मानें तो तुलसी ही नहीं, बल्कि तुलसी की मंजरी भी लाभप्रद है। अगर आप आर्थिक विषमता से परेशान हैं, तो तुलसी की मंजरी को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर सर्वप्रथम लक्ष्मी नारायण जी को अर्पित करें। इस समय निम्न मंत्र का पाठ करें। इसके बाद वस्त्र को बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आय में वृद्धि होने लगती है।






