
नए साल के पहले दिन महिलाएं जरुर करें ये काम (सौ.सोशल मीडिया)
New Year 2026 Remedies: जल्द ही नया साल आने वाला है। नया साल हर किसी के लिए नई आशाए, सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लेकर आता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल की पहली सुबह का समय और उसमें किए गए कर्म पूरे वर्ष पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
खासकर महिलाएं यदि धार्मिक, सकारात्मक और सामुदायिक गतिविधियाँ इस दिन अपनाती हैं, तो यह शुभ फलदायी माना जाता है। ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नए साल के पहले दिन शुभ कर्म करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आइए जानिए नए साल के पहले दिन महिलाएं क्या करें जिससे घर में धन-समृद्धि बनी रहें।
ज्योतिषयों के अनुसार, नए साल के पहले दिन महिलाएं ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से स्नान करें और फिर सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा-पाठ करें। कहा जाता है कि, ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा सालों भर बनी रहती हैं।
तुलसी को हिन्दू धर्म में शुभ और पवित्र माना गया है। नए साल के पहले दिन तुलसी के पौधे का ध्यान करें, उसके पास दीपक जलाएं और थोड़ा-सा जल चढ़ाएं। कुछ परंपराओं में तुलसी पर लाल या पीले धागे बांधना और जल, दूध अर्पित करना मां लक्ष्मी की कृपा पाने का उपाय माना जाता है।
ज्योतिषयों का कहना है कि, नए साल का आगाज देवी-देवता के बाद बड़ों का आशीर्वाद लेकर करें। घर के सभी बड़ों के पैर छुएं और संकल्प लें कि इस साल उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं हो। मान-सम्मान और समस्त सुख सुविधाएं प्राप्त हो। कहा जाता है कि, जहां घर के बुजुर्ग प्रसन्न रहते हैं वहां बरकत होती है।
यह भी पढ़ें- सकट चौथ व्रत पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, संतान सुख की बाधाएं होंगी दूर
हिन्दू धर्म में दान करना शुभ माना गया है। दान करना नए साल का एक महान और फलदायी कार्य है। दान में अनाज, वस्त्र या छोटे-मोटे उपहार देना शामिल है। धर्मशास्त्रों में दान को अत्यंत शुभ माना गया है क्योंकि इससे आत्मिक संतोष के साथ-साथ घर में समृद्धि का प्रवेश भी होने की मान्यता है।






