नवरात्रि पर कौड़ियों से करें ये आसान उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Navratri Kaudi Upay: आज पूरे देशभर में शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन मनाया जा रहा है। आज के दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जा रही है। मान्यता है कि मां दुर्गा के इस रूप की पूजा करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और कार्यों में सफलता मिलती है। ज्योतिषयों के अनुसार, हिंदू धर्म में कौड़ियों का विशेष महत्व है। प्राचीन काल में लोग कौड़ियों का उपयोग धन के समान वस्तुएं खरीदने और बेचने के लिए किया करते थे।
अगर बात कौड़ियों की करें तो, हिन्दू धर्म में कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। शारदीय नवरात्रि के दिनों अगर कौड़ियों के कुछ विशेष उपाय किए जाए, तो व्यक्ति को इसके चमत्कारी लाभ मिलते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको नवरात्रि में जरूर करने चाहिए।
धार्मिक विशेषज्ञों का कहना है कि नवरात्रि के दिनों में कौड़ियों से किए गए कुछ विशेष उपाय से आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि आती है। धन का आगमन होने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है।
इतना ही नहीं इन दिनों किए गए कौड़ी के इन उपायों से अमोघ अक्षय फल प्राप्त किया जा सकता है, जो केवल नवरात्रि के दिनों में ही किए जाते हैं।
कहते है, नवरात्रि के दौरान किसी भी तिथि पर 7, 9 या 11 पीले रंग की कौड़ियां लेनी है। अब उन्हें गंगाजल से पवित्र कर लें। अब लाल रंग के वस्त्र में बांध दें और पूजा स्थल पर देवी की प्रतिमा के पास रखें।
देवी दुर्गा की पूजा करें और देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। पूजा होने के बाद कौड़ी की इस पोटली को तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखें।
कहा जाता है कि इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है। अगर पीली कौड़ियां ना मिले, तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर यह उपाय कर सकते हैं।
ज्योतिष गुरु बताते हैं कि, कौड़ियों से जुड़ी इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले तो 5, 7, 9, 11 या फिर 21 कौड़ियां लेनी हैं। अब इनको गंगाजल से धो लेना है। पवित्र हो चुकी इन कौड़ियों को हल्दी लगाकर अपने पूजा घर में रखें।
ये भी पढ़ें-नवरात्र में अगर आपकी अखंड ज्योति बुझ जाए, तो कर लें ये उपाय, वरना हो सकता है अशुभ!
अब माता रानी की आराधना करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ और आरती करने के बाद सभी कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध लें।अब इन्हें अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं। इससे आपको धन का प्राप्ति होगी और कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ज्योतिष के अनुसार, यह उपाय आपको अष्टमी या नवमी तिथि पर करना ज्यादा फलदायक हो सकते हैं।