'रक्षाबंधन' (सौ.सोशल मीडिया)
Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार ‘रक्षाबंधन’ इस बार 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाइयों की रक्षा के लिए राखी बांधती हैं। साथ ही उनके लिए सच्चे मन से प्रार्थना भी करती हैं। हिंदू धर्म में यह त्योहार सिर्फ एक परंपरा ही नहीं, बल्कि भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक भी है।
आपको बता दें कि, इस बार ‘रक्षाबंधन’ पर भद्रा का साया नहीं है, जिसके कारण पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में सभी बहनें चाहती होंगी कि उनके भाई स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन जिएं। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर कुछ ज्योतिष उपाय, जिन्हें अपनाने से आपकी प्रार्थना पूरी होगी।
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई का तिलक केसर से करें। कहा जाता है कि जब बहनें राखी बांधने से पहले भाई के मस्तक पर केसर का तिलक लगाती हैं, तो यह शुभ और सौभाग्यवर्धक माना जाता है। यह उपाय गुरु ग्रह को बल देता है, जिससे भाई के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, ज्ञान और समृद्धि बनी रहती है।
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को नारियल उपहार के रूप में दें। नारियल को श्रीफल कहा जाता है, जो देवी लक्ष्मी का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन पर जब बहनें अपने भाई को नारियल देती हैं, तो इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है।
कहा जाता है कि, यदि आप बड़े उपहार देने में असमर्थ हैं, तो भाई को रुमाल उपहार के रूप में दे सकते है। यह छोटा-सा उपहार शुक्र ग्रह को बल देता है, जिससे भाई को धन और भौतिक सुख मिलने लगते हैं।
ये भी पढ़े–तुलसी के पास कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए, जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र
राखी बांधते वक्त यदि बहनें रक्षा मंत्र का जाप करें, तो भाई को रक्षा और सफलता प्राप्त होती है।
“येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥”
तुलसी को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है। रक्षा बंधन पर आप अपने भाई को तुलसी के पत्ते मिला हुआ जल पिलाएं। यह जल उनके लिए पॉजिटिव ऊर्जा का काम करेगा।