
शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण महापर्वों में विशेष माना जाता है। इस अवसर को सनातन धर्म में बहुत अधिक मान्यता है। यह पर्व भगवान शिव और देवी शक्ति के रिश्ते का प्रतीक होता है। मान्यता है कि, भगवान शिव की उपासना से साधक के भाग्य में वृद्धि और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान भोलेनाथ की बारात राजा हिमायल के घर गया था, इस कारण उज्जैन, काशी आदि बड़े-बड़े मंदिरों में शिव बारात निकलती है।
इसके साथ ही इस दिन निशित पूजा का भी विधान है। शिवलिंग पर लगो फल,फूल, बेलपत्र और भांग समेत अन्य साम्रगी अर्पित किया जाता है, पर कुछ चीजें शिवलिंग पर भूल से नहीं अर्पित करनी चाहिए। वरना भगवान शिव नाराज हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या नहीं चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए जानिए :
नारियल
कई लोग इस बात से अनजान है कि शिवलिंग पर नारियल या नारियल के पानी से अभिषेक नहीं करना चाहिए। नारियल को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। ऐसे में नारियल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
हल्दी
आपको बता दें, हल्दी पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है। शादी-विवाद के साथ किसी भी अवसर पर हल्दी का तिलक या हल्दी का उबटन जरूर लगता है, लेकिन भगवान शिव को हल्दी नहीं अर्पित करना चाहिए।
माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शिवजी को साल में एक बार ही हल्दी अर्पित किया जाना चाहिए। इस कारण हल्दी चढ़ाने की मनाही होती है।
खंडित यानी टूटे चावल
शिवलिंग पर कभी भी खंडित यानी टूटे चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि इससे भगवान शिव नाराज होते हैं।
तुलसी का पत्ता
शिवलिंग पर भूलवश भी तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी के पति जालंधर का वध शिवजी ने ही कि
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
कुमकुम या रोली
शास्त्रों की मानें तो भगवान शिव को कुमकुम और रोली भी नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि पृथ्वी पर शिवजी योग मुद्रा में रहते हैं और कुमकुम या रोली श्रृंगार के काम आते हैं। इस कारण यह भी शिव जी को नहीं चढ़ाना चाहिए।






