नज़र उतारने के अचूक उपाय जानिए,
vastu shastra: हिन्दू धर्म में ज्योतिष-शास्त्र का बड़ा महत्व है। ज्योतिष-शास्त्र हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य को जोड़ने वाला एक सूत्र है। यह किसी जाति, धर्म, लिंग या राष्ट्रीयता को नहीं जानता। यह केवल हमारे दैनिक जीवन के महत्वपूर्ण मूलभूत पहलुओं से संबंधित है।
अगर ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो, ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या नजरदोष को माना जाता हैं। नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता हैं। किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं।
नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती हैं। ऐसे में नजरदोष को हटाने के लिए शास्त्रों में कुछ पारंपरिक उपाय भी बताए गए हैं, जो आपको इन परेशानियों से राहत दिला सकते हैं। आइए जानते है नजरदोष को हटाने के खास उपाय के बारे में-
जानिए नजर उतारने के उपाय :
राई, नमक और मिर्च से नजर उतारना
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, राई के सात दाने, नमक की सात डलियां, और सात साबुत लाल मिर्च लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर पर सात बार घुमाएं और जलती आग में डाल दें। इस प्रक्रिया को बाएं हाथ से करें और ध्यान रखें कि इसे करते समय कोई टोके नहीं।
लहसुन और मिर्च से उपाय
लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके, और सूखी लाल मिर्च को एक साथ लेकर प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारें। इसके बाद इन्हें जलते हुए अंगारों पर डाल दें। अगर जलने पर तीव्र गंध न आए, तो समझा जा सकता है कि नजर का प्रभाव था।
इसे भी पढ़ें : गीजर के पानी से नहाएं या नहीं, क्या हो सकते हैं नुकसान जान लें
काम-धंधे की नजर दूर करना
वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, रविवार या मंगलवार के दिन धागे में लाल मिर्च और नींबू पिरोकर दुकान या कार्यालय के प्रवेश द्वार पर टांग देने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
बच्चों के नजर उतारने के लिए ये विशेष उपाय
छोटे बच्चों को अक्सर नजर लग जाती है। ऐसे में छोटे बच्चों का नजर उतारने के लिए लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के बर्तन में डालकर आग में गर्म करें। इसके बाद उसकी धूप बच्चे को दें। ऐसा करने से बच्चे पर से बुरी नजर हट जाती है।
इन उपायों को अपनाकर आप और आपका परिवार कुदृष्टि के असर से बच सकते हैं।