गणेश चतुर्थी (सौ.सोशल मीडिया)
Lord Ganesh Favourite Flower : 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 27 अगस्त से शुरू हो रहा हैं। देशभर में इसकी तैयारियां भी शुरु हो गई। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आपको बता दें,देशभर में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत होती है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है।
गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणेश जी विराजमान करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन करते है। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा फूलों के बिना अधूरी है। फूलों की सुगंध से जहां वातावरण सुशोभित होता है।
वहीं, भगवान भी प्रसन्न होते हैं। वैसे हर देवी-देवता का एक पसंदीदा फूल होता है। अगर उस पुष्प से उनकी पूजा की जाए तो भगवान अधिक प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आइए गणेश चतुर्थी से पहले जानिए आप किन फूलों से विघ्नहर्ता की पूजा कर कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी की पूजा के दौरान गणपति बप्पा को पारिजात के फूल चढ़ाने चाहिए। मान्यता के अनुसार, इस फूल को अर्पित करने से साधक को संतान से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिलती है और प्रभु प्रसन्न होते हैं।
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए गणेश चतुर्थी की पूजा थाली में गेंदा के फूल शामिल करें। इससे साधक को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
माना जाता है कि गणपति बप्पा को गुड़हल का फूल प्रिय है। इस फूल को अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होकर साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं।
ये भी पढ़े–पहली बार ‘हरतालिका तीज’ कर रही सुहागिन महिलाओं के लिए व्रत के नियम, ज़रूर जान लें, कोई गलती न हो जाए
गणेश चतुर्थी पर कुंद फूल विघ्नहर्ता को अर्पित करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
अपराजिता का फूल शनि को बहुत प्रिय है। यह पुष्प गणेश जी को भी अत्यंत प्रिय है। इस फूल से लंबोदर की पूजा करने से विवाद में आ रही बाधा दूर हो जाती है।