पहली बार हरतालिका तीज करने वाली सुहागिनें जान लें ये नियम (सौ.सोशल मीडिया)
Hartalika Teej 2025: सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य का प्रतीक ‘हरतालिका तीज’ का पावन व्रत हिंदू महिलाओं में विशेष महत्व रखता हैं। हर साल की तरह इस वर्ष हरतालिका तीज व्रत 26 अगस्त 2025 को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। आपको बता दें, पंचांग के अनुसार, ‘हरतालिका तीज’ व्रत हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं।
इस पावन तिथि को पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागन महिलाएं देवी पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-आराधना करती हैं। इस व्रत में महिलाएं निर्जला व निराहार उपवास रहकर व्रत का पालन करती हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता हैं। पति की लंबी आयु, सुखी वैवाहिक जीवन और माता पार्वती के समान अखंड सौभाग्य की कामना से यह व्रत किया जाता हैं।
लेकिन अगर आप पहली बार हरतालिका तीज व्रत रख रही है तो कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। है। ऐसे में आइए जानते है हरतालिका तीज व्रत के दिन किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हिंदू शास्त्रों के अनुसार, हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग, यानि पति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि, इस दिन सिंदूर का अनादर नहीं करना चाहिए। सिंदूर को इधर-उधर न फेंके। उसे संभालकर रखना चाहिए।
इस दिन तीज माता की पूजा करते है। तीज माता देवी पार्वती जी है। जब भी पूजा करें तो भगवान गणेश और महादेव के साथ उनकी पूजा करें। गणेश जी प्रथम पूज्य हैं और शिव के साथ ही पार्वती जी पूर्ण मानी जाती है। गणेश और शिव जी की पूजा न करने से माता पार्वती नाराज हो सकती हैं, जिसकी वजह से आपका हरतालिका तीज व्रत अपूर्ण रह सकता है।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत के दिन व्रती को काले वस्त्र और काले रंग की चूड़ियों को नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि, काले रंग को अशुभ माना जाता है। काले रंग को तंत्र और मंत्र से जोड़कर देखते हैं और इसे नकारात्मक प्रभावों वाला मानते है।
कहा जाता है कि काले रंग का उपयोग आपके जीवनसाथी के लिए हानिकारक हो सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है। हरतालिका तीज पर लाल रंग का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें–दही हांडी 2025 की ये है सही तिथि, जानिए बाल गोपाल की इस अनोखी लीला की कहानी
ऐसी मान्यता है कि इस दिन आप पति के साथ वाद-विवाद या झगड़ा न करें। कोई ऐसी बात न करें, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचे। ऐसा ही व्यवहार पति को भी अपनी पत्नी के साथ करना चाहिए। झगड़ा या बोल-ठोल से रिश्ता खराब होने का डर रहता है।