
गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Thursday remedies: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे में आज गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन किए गए विशेष उपाय न केवल भाग्य के दरवाजे खोलते हैं, बल्कि करियर, नौकरी और आर्थिक स्थिति में भी उन्नति लाते है।
शास्त्रों में बताया गया है कि, जो व्यक्ति श्रद्धा और आस्था से गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके जीवन से दरिद्रता और बाधाएं दूर हो जाती है। आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ सरल लेकिन उपाय जो नौकरी में तरक्की दिला सकते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता हैं। इसलिए कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होने पर गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए। ये उपाय विवाह संबंधी परेशानी दूर करने से लेकर आर्थिक उन्नति के लिए बेहद कारगर है। एक बात ध्यान रखें कि ऐसे लोगों को गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए।
कहा जाता है कि, आर्थिक समस्या से निजात के लिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ के टुकड़े को पीले कपड़े में बांधकर गले में धारण करें। ऐसा करने से जल्द सारी बाधाएं दूर होंगी और तेजी से तरक्की मिलेगी।
कुंडली में गुरु की स्थिति खराब होने पर इस दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करना शुभ फल देता है। खास बात है कि माथे पर केसर का तिलक लगाने से भी लाभ मिलता है और गुरु मजबूत होता है।
गुरुवार के दिन उपवास रखने वालों को इस दिन बाल और कपड़े धोने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए। कोशिश करें इस दिन साबुन का इस्तेमाल नहीं करें।
गुरु की कृपा पाने के लिए हर गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। ऐसा करने से जातक को किस्मत का साथ मिलता है।
गुरुवार के दिन स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी चाहिए। यह उपाय करने से कई रुके हुए काम पूर्ण होंगे।
ये भी पढ़ें-घर के मुख्य द्वार पर करें ये काम, कभी नहीं फटकेगी नेगेटिव एनर्जी!
इंटरव्यू के लिए घर से निकलते समय रास्ते में गाय को आटा व गुड़ खिलाएं। इससे आपको अपने काम में जरूर सफलता मिलेगी।
गुरुवार के दिन पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें। गुरुवार को गुड़ का दान करना भी बहुत लाभ देता है।






