करवा चौथ के दिन करें ये आसान उपाय ( सौ.सोशल मीडिया)
Karwa Chauth Ke Upay: करवा चौथ हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन की कामना करती हैं। यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
कहा जाता है कि, विवाहित महिलाओं के लिए यह व्रत न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का प्रतीक भी माना जाता है।
कई बार वैवाहिक जीवन में कुछ कारणों से अनबन या मनमुटाव आ जाते हैं। ऐसे में करवा चौथ के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाकर आप अपने रिश्ते को फिर से मजबूत और मधुर बना सकते हैं तो ऐसे में चलिए जानते हैं, करवा चौथ वाले दिन आप किन उपाय को करके अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर आपकी अपने पति के साथ हमेशा अनबन बनी रहती है, तो इसे सुधारने के लिए करवा चौथ के दिन लाल रंग के साड़ी या सूट पहनें।
ऐसा माना जाता है कि वैवाहिक जीवन में लाल रंग बेहद ही शुभ होता है। इस दिन लाल रंग पहनने से न केवल वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है, बल्कि यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच हमेशा अनबन व क्लेश बना रहता है, तो इसे दूर करने के लिए आप करवा चौथ वाले दिन भगवान गणेश जी की पूजा की करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है, जिससे आपका और आपके पार्टनर का मन भी प्रसन्न रहता है।
अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ हमेशा अनबन बनी रहती है, तो इसे दूर करने के लिए करवा चौथ वाले दिन चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें। इससे न केवल आपका मन शांत रहेगा, बल्कि यह आपके रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेगा।
इसके लिए रात के समय चांद निकलने के बाद एक लोटे में कच्चा दूध व कच्चे चावल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें और अर्घ्य देते समय ओम नमः शिवाय का जाप करें। इससे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी और आपके पार्टनर के साथ रिश्ते में समझदारी भी आएगी।
अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ हमेशा अनबन और कलह बनी रहता है, तो करवा चौथ वाले दिन सुबह-सुबह गाय को पांच बेसन के लड्डू, पांच पेड़े और पांच केले जरुर खिलाएं। इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी और आपका आपके पार्टनर के साथ प्रेम भी बना रहेगा।
अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति को बनाए रखने के लिए आप करवा चौथ वाले दिन शिवजी और माता पार्वती जी की आराधना भी कर सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति मिलती है।
इसे भी पढ़े-करवा चौथ पर अपनी सास को दें ये उपहार, अखंड सौभाग्य का मिलेगा शुभाशीष
साथ ही, करवा चौथ वाले दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार जैसे सिंदूर, चूड़ी, लाल कपड़े और बिंदी आदि को जरूर अर्पित करें। इससे मां पार्वती प्रसन्न होकर आपके वैवाहिक जीवन में सुख शांति प्रदान करने में मदद करती है।