प्रियंका चोपड़ा, हिना खान समते कई सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया त्योहार
Karwa Chauth 2025 Celebration: इस साल करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में पूरी शिद्दत और धूमधाम के साथ मनाया गया। किसी ने सिर पर पल्ला रखा, तो किसी ने लाल चूड़ियों और सिंदूर से अपना लुक पूरा किया। हर एक अभिनेत्री ने इस पारंपरिक त्योहार को अपने अंदाज़ में खास बना दिया।
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में पति निक जोनस के साथ करवा चौथ मनाया। उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत दुपट्टा, गोल्ड ज्वेलरी और हाथों में लाल चूड़ियां पहनीं। प्रियंका ने मेहंदी से अपने लुक में चार-चांद लगाए और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी इस साल के करवा चौथ सेलिब्रेशन में छाई रहीं। उन्होंने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी और वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल व कपूर खानदान की बहुओं के साथ यह त्योहार मनाया। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि प्यार, आशीर्वाद और चांदनी रात।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान के लिए यह करवा चौथ बेहद खास रहा। शादी के चार महीने बाद हिना ने पति रॉकी जयसवाल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया। उन्होंने लाल रंग का सूट, बनारसी दुपट्टा और गोल्ड ज्वेलरी पहनी। इस मौके पर रॉकी ने उन्हें iPhone 17 गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीर हिना ने इंस्टाग्राम पर साझा की।
शिल्पा शेट्टी ने सुनीता और अनिल कपूर के घर आयोजित करवा चौथ उत्सव में शिरकत की। उन्होंने रवीना टंडन और कई बॉलीवुड स्टार वाइव्स के साथ उपवास रखा। शिल्पा रेड कलर की एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने कहा कि हर साल ये दिन हमें प्यार की ताकत याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सिर्फ 6 रुपये लेकर मुंबई आए थे रोनित रॉय, आज हैं करोड़ों के मालिक
शादी के बाद दूसरी बार सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ करवा चौथ मनाया। वह सिंपल सूट में नजर आईं, जबकि उनकी लाल चूड़ियां उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही थीं। वहीं, गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा इस खास दिन पर हरे रंग की ड्रेस में दिखीं और सोशल मीडिया पर अपने पति से मिले सोने के हार का जलवा दिखाया। इस तरह, करवा चौथ 2025 पर बॉलीवुड और टीवी की सुंदरियों ने प्यार, परंपरा और ग्लैमर का खूबसूरत संगम पेश किया।