बच्चों के गुस्से को कम करने के असरदार उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Astro Tips To Control Kids Anger: आजकल बच्चे जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव के होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपका बच्चा भी इसी तरह के व्यवहार कर रहा है, तो ज्योतिष उपायों की मदद से इसे नियंत्रित कर सकते हैं। हम यहां कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनाकर बच्चों के गुस्से को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
बच्चों के गुस्से को कम करने के लिए अपना सकते हैं ये उपाय :
हनुमान जी की पूजा
ज्योतिष गुरू बताते हैं कि, बच्चों के गुस्से और चिड़चिड़े व्यवहार को शांत करने के लिए भगवान हनुमान की पूजा बेहद शुभ एवं लाभकारी हो सकती है। शास्त्रों के अनुसार, यदि बच्चा ज़्यादा गुस्सा करता है या जिद्दी हो गया है, तो हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर हर मंगलवार और शनिवार को बच्चे के माथे पर लगाना शुरु कर दीजिए। इस उपाय से बच्चे का गुस्सा शांत होता है और वह अधिक विनम्र बनता है।
चंदन का टीका
चंदन का टीका लगाना भी बच्चों के गुस्से को कम करने के लिए एक प्रभावी एवं असरदार उपाय है। बच्चे के माथे पर चंदन का टीका रोज़ लगाएं। यह उपाय राहु दोष को भी कम करता है और बच्चे के मस्तिष्क को शांति प्रदान करता है, जिससे वह कम गुस्से में आता है। चंदन की ताजगी और ठंडक बच्चे के मन को भी ठंडा करती है।
गुरू का आशीर्वाद
ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को बुद्घि और ज्ञान का कारक माना जाता है। अगर, बच्चा अक्सर गुस्से में रहता है, तो गुरुवार को शहद भरा एक पात्र बच्चे के सिरहाने रखकर उसे मंदिर में दान करें। इस उपाय से बच्चे का मन शांत रहता है और वह अधिक सहनशील और समझदार बनता है। गुरु की कृपा से उसका स्वभाव भी सुधरता है। इसलिए ये उपाय भी आप कर सकते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
चांदी का चंद्रमा
चांदी का चंद्रमा गले में पहनने से भी बच्चे का गुस्सा शांत रहता है और गुस्से पर नियंत्रण होता है। चांदी का यह उपाय बच्चों के चिड़चिड़े व्यवहार को नियंत्रित करने में मदद करता है और उनकी मानसिक स्थिति को भी संतुलित करता है। इसलिए माताएं अपने बच्चे के गले में चांदी का चंद्रमा पहनाती हैं।