
सुखद वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये ज्योतिष उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Happy Married Life Tips: विवाह दो अनजान लोगों के बीच अनंत काल के लिए एक पवित्र मिलन है। सनातन धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक माना जाता है। यह पवित्र बंधन कुछ सालों या फिर कुछ पलों का नहीं, बल्कि सात जन्मों का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार किसी वजह या कुंडली में बुरे ग्रहों के प्रभाव से रिश्तों में खटास एवं दूरिया पैदा होने लगती है, जिससे वह टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
ऐसे में अगर आप इस मुश्किल से गुजर रहें हैं, तो आपको यहां दिए गए उपायों को जरूर करना चाहिए, जिससे आपका दांपत्य जीवन सुखमय हो सके।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, वैवाहिक जीवन की खटास एवं दूरियां मिटाने के लिए शुक्रवार के दिन किसी सुहागन महिला को श्रृंगार की सामग्री दान करना शुभ होता है। अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं, तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए। इस उपाय को कम से कम 5 या फिर 7 शुक्रवार तक अवश्य करें।
इसके साथ ही, देवी लक्ष्मी को सुहाग से संबंधित चीजें चढ़ाएं और किसी कन्या के विवाह में आर्थिक मदद करें। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने रिश्ते में मधुरता चाहते हैं, तो आपको लाल या गुलाबी रंग की चादर अपने बेडरूम में बिछानी चाहिए। साथ ही काले पीले रंग की चादर से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि उसमें काटेदार फूल, पहाड़ आदि के चित्र न बने हों।
कहा जाता है कि, अगर आपके रिश्ते में लगातार दूरियां पैदा हो रही हैं, तो अपने बेडरूम में जाने से पूर्व उसमें थोड़ा सा कपूर जलाएं। ऐसा कहा जाता है इससे रिश्ते में आई खटास एवं दूरिया दूर होती है। साथ ही आपसी बातचीत करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उपाय को करते हुए आपको कोई देख न रहा हो।
यह भी पढ़ें-इस दिशा में बिल्कुल न रखें दवाइयां, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर और बढ़ेगा घर का खर्च भी!
ज्योतिष बताते हैं कि, डॉल्फिन को फेंगशुई में खुशहाली और आनंद का प्रतीक माना गया है। बेडरूम की पूर्व दिशा में खेलती या कूदती हुई डॉल्फिन की तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है। यह पेंटिंग दंपति के बीच पॉजिटिविटी बढ़ाती है।






